बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, LIC HFL में निकली धमाकेदार वैकेंसी; जानें कैसे करें आवेदन
बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका आया है, LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और अंतिम तिथि से जुड़ी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर नौकरी पाने का सुनहरा मौका न गंवाएं.

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सहायक कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप के 192 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती उन स्नातक युवाओं के लिए खास अवसर लेकर आई है, जो अपने करियर की शुरुआत एक प्रतिष्ठित सरकारी संगठन से करना चाहते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान आकर्षक वेतन के साथ करियर ग्रोथ का बेहतरीन मौका मिलेगा.
परीक्षा के बारे में...
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो. ग्रेजुएशन की डिग्री 1 सितंबर 2025 तक पूर्ण होनी चाहिए. ग्रेजुएशन 1 सितंबर 2021 से पहले पास नहीं किया गया हो. उम्मीदवार ने पहले किसी भी संस्था से अप्रेंटिसशिप पूरी न की हो. न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है.
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए ₹944, एससी/एसटी वर्ग- ₹708, दिव्यांग उम्मीदवार के लिए ₹472, आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. एक बार भरा गया शुल्क वापस नहीं होगा.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले अभ्यर्थी को NATS पोर्टल (nats.education.gov.in) पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
- इसके बाद निर्धारित पोर्टल पर आवेदन पत्र भरना होगा.
- सफल रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को ईमेल प्राप्त होगा.
- ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ट्रेनिंग जिला प्रेफरेंस और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
चयन प्रक्रिया और परीक्षा
चयन के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम होगा, जो 1 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह प्रक्रिया 8 से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. अंतिम चयनित उम्मीदवारों को 15 से 20 अक्टूबर 2025 तक ऑफर लेटर जारी कर दिए जाएंगे.
वेतन और लाभ
इस अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक स्टाइपेंड मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जैसे प्रतिष्ठित संगठन में काम करने का अनुभव मिलेगा, जो भविष्य में करियर के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.