Begin typing your search...

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! Bihar Lab Technician पदों पर आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी

बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आज से shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं होगा, बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! Bihar Lab Technician पदों पर आवेदन शुरू,  बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 1 Sept 2025 1:26 PM

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS), बिहार ने लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन के कुल 1075 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है.

जो उम्मीदवार योग्य हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तय की गई है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.

भर्ती के लिए योग्यता और आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 37 वर्ष (आरक्षित वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी)
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.

Laboratory Technician: उम्मीदवार ने 10+2 (इंटरमीडिएट) फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से उत्तीर्ण किया हो तथा BMLT (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) या DMLT (डिप्लोमा) किया हो. Senior Laboratory Technician: MSc (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री) या BSc (माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/केमिस्ट्री/लाइफ साइंस/बॉटनी/जूलॉजी – DMLT सहित) साथ ही TB लैब टेस्टिंग (जीनोटाइपिक या फेनोटाइपिक) में 2–3 साल का अनुभव अनिवार्य.

आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं. Human Resource" सेक्शन में जाकर Advertisement लिंक पर क्लिक करें. भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करें. मांगी गई डिटेल भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें. निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें.

  • आवेदन शुल्क
  • सामान्य, EWS, OBC, EBC और राज्य के बाहर के उम्मीदवार: ₹500
  • SC/ST, दिव्यांग और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी: ₹125
  • कितने पदों पर होगी भर्ती?
  • Laboratory Technician: 1068 पद
  • Senior Laboratory Technician: 7 पद
  • कुल रिक्तियां- 1075 पद

उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए SHS की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

करियर
अगला लेख