बिहार में सरकारी नर्स बनने का सुनहरा मौका, 5000 से अधिक एएनएम पदों पर भर्ती जारी
बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 5006 पदों पर नियुक्ति होगी, जिनमें HSC, RBSK और NUHM शामिल हैं. आवेदन 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है. योग्यता: 2-वर्षीय ANM डिप्लोमा और BNRC पंजीकरण. आयु सीमा सामान्य वर्ग 21-40 वर्ष, SC/ST महिलाओं के लिए 42 वर्ष.

अगर आप स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह अवसर आपके लिए महत्वपूर्ण है. बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से लगभग 5006 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक है.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ लें.
बिहार ANM भर्ती 2025 - पदों का विवरण
- कुल पद: 5006
- ANM (HSC): 4197 पद
- ANM (RBSK): 510 पद
- ANM (NUHM): 299 पद
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2-वर्षीय ANM डिप्लोमा होना आवश्यक है. साथ ही, उम्मीदवार बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) में पंजीकृत होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग के लिए: 21 से 40 वर्ष
- SC/ST महिला उम्मीदवारों के लिए छूट: 42 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया
बिहार एएनएम भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा. इसके लिए न्यूनतम अंक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:
- सामान्य वर्ग: 40%
- पिछड़ा वर्ग: 36.5%
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 34%
- SC/ST, महिला और दिव्यांग उम्मीदवार: 32%
- CBT में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य / BC / EBC / EWS / बाहरी राज्य: ₹500
- SC/ST (बिहार निवासी), महिला (बिहार निवासी), दिव्यांग (≥40%): ₹125
वेतन और सेवा अवधि
- मासिक वेतन: ₹15,000
- संविदा अवधि: 11 महीने, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है.
यह भर्ती बिहार में स्वास्थ्य विभाग में कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर है. विशेष रूप से महिलाओं और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह मौका उनके पेशेवर भविष्य को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस मौके का लाभ उठाकर बिहार में सरकारी नर्स बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.