Begin typing your search...

TRE-4 शिक्षक भर्ती का रास्ता खुला! Bihar STET 2025 का इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

बिहार STET 2025 के लिए आवेदन 8 सितंबर से 16 सितंबर तक होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित कर रही है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार TRE-4 शिक्षक भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक CBT मोड में होगी और परिणाम 1 नवंबर 2025 को घोषित होगा. परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें विभिन्न भाषाएँ, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगीत, नृत्य और विशेष शिक्षा जैसे विषय शामिल हैं. अधिकतम आयु 37 वर्ष है, विभिन्न वर्गों और दिव्यांगों को छूट दी गई है. पासिंग मार्क्स और योग्यता मानदंड भी घोषित किए गए हैं. यह अवसर बिहार में शिक्षक बनने के लिए महत्वपूर्ण है. उम्मीदवारों को समय पर आवेदन और पूरी तैयारी करनी चाहिए.

TRE-4 शिक्षक भर्ती का रास्ता खुला! Bihar STET 2025 का इस तारीख से शुरू होगा आवेदन
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 7 Sept 2025 2:31 PM

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (Bihar School Examination Board, Patna) 2025 के लिए माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (Bihar STET) का आयोजन कर रही है. इस साल के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2025 से शुरू होकर 16 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन समय पर करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही परीक्षा बिहार में शिक्षक बनने का पहला और मुख्य कदम है.

बिहार एसटीईटी पास करने वाले उम्मीदवार चौथे चरण की TRE-4 शिक्षक भर्ती में भी आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती दिसंबर 2025 में आयोजित होने वाली है. TRE-4 शिक्षक भर्ती बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए अभ्यर्थियों को एसटीईटी परीक्षा की तैयारी पूरी तरह से करनी चाहिए.

परीक्षा की तारीखें और परिणाम

बिहार STET 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का परिणाम 1 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा. परीक्षा पूरी तरह से CBT मोड में होगी और प्रत्येक पेपर के लिए समय अवधि 2.5 घंटे रखी गई है. परीक्षा के प्रश्नों के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

परीक्षा पैटर्न और विषय

बिहार STET में दो पेपर होंगे:

  • पेपर 1 (माध्यमिक स्तर): हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, नृत्य, ललित कला और विशेष शिक्षा.
  • पेपर 2 (उच्च माध्यमिक स्तर): हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, अरबी, फारसी, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि और संगीत.

प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न विषय से और 50 प्रश्न शिक्षक कला व अन्य दक्षताओं से होंगे.

आयु सीमा, छूट और पासिंग मार्क

बिहार STET 2025 के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. महिला और BC/MBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष, SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.

  • पासिंग मार्क्स:
  • सामान्य वर्ग: 50%
  • पिछड़ा वर्ग: 45.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5%
  • SC/ST/महिला/दिव्यांग: 40%

योग्यता

पेपर 1 (माध्यमिक): संबंधित विषय में स्नातक/मास्टर + B.Ed या 45% अंक के साथ स्नातक/मास्टर + B.Ed या 4 वर्षीय BA/BSc B.Ed कोर्स.

पेपर 2 (उच्च माध्यमिक): संबंधित विषय में मास्टर + B.Ed या 45% अंक के साथ मास्टर + B.Ed या 55% अंक के साथ मास्टर + 3 वर्षीय B.Ed/M.Ed.

पिछली परीक्षा और तैयारी की दिशा

पिछली परीक्षा में पेपर 1 में 2,63,911 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,94,697 पास हुए (उत्तीर्णता 73.77%). पेपर 2 में 1,59,911 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,03,050 पास हुए (उत्तीर्णता 64.44%). TRE-4 शिक्षक भर्ती की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 में होगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच घोषित होंगे. यह अवसर बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करने के साथ-साथ परीक्षा की पूरी तैयारी करनी चाहिए.

करियर
अगला लेख