Begin typing your search...

RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2025 की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक; जानें रिजल्ट अपडेट

RSMSSB ने Rajasthan Patwari Exam 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी rssb.rajasthan.gov.in से PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. रिजल्ट आपत्तियों के निपटारे के बाद घोषित होगा. जानें आंसर-की चेक करने का तरीका, मार्किंग स्कीम और रिजल्ट अपडेट.

RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2025 की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक; जानें रिजल्ट अपडेट
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 6 Sept 2025 11:14 AM

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लंबे इंतज़ार के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अब परीक्षा में शामिल लाखों अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और गलतियों पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. एग्जाम 17 अगस्त 2025 को पूरे राजस्थान में दो शिफ्टों में आयोजित हुआ था. आइए विस्तार से जानते हैं आंसर-की से जुड़ी पूरी जानकारी और रिजल्ट अपडेट.

चयन बोर्ड ने आंसर-की के साथ मास्टर प्रश्न पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. अभ्यर्थी rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. शिफ्ट-वार और पेपर कोड-वार आंसर-की उपलब्ध है, जिससे उम्मीदवार आसानी से अपने उत्तरों का मिलान कर पाएंगे.

Rajasthan Patwari Answer Key 2025: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन में जाएं.
  • “Patwari Exam 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.
  • शिफ्ट-वार आंसर-की PDF पर क्लिक करें.
  • अब स्क्रीन पर आंसर-की ओपन हो जाएगी.
  • इसे चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

Rajasthan Patwari Exam 2025: मार्किंग स्कीम क्या है?

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे. इसका मतलब है कि गेस करके किए गए सवाल रिजल्ट पर असर डाल सकते हैं. इसलिए उम्मीदवार अपने स्कोर का अनुमान लगाने में मार्किंग स्कीम को ध्यान में रखें.

राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025: कितने अभ्यर्थी हुए शामिल?

इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा में करीब 6.76 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा राज्यभर के कई केंद्रों पर दो पालियों में हुई. अब उम्मीदवार आंसर-की से अपना संभावित स्कोर निकाल सकते हैं. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि रिजल्ट जारी करने से पहले अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा.

Rajasthan Patwari Result 2025: कब होगा जारी?

बोर्ड की ओर से अभी तक नतीजों की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. हालांकि अनुमान है कि आपत्तियों पर विचार करने के बाद सितंबर के अंत या अक्टूबर 2025 की शुरुआत में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. सफल उम्मीदवारों को आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य चयन प्रक्रियाओं में बुलाया जाएगा. इस भर्ती के जरिए कुल 3705 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.

करियर
अगला लेख