Begin typing your search...

RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025: 3225 स्कूल लेक्चरर और कोच पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें कब करें अप्लाई

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक और कोच पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. कुल 3225 रिक्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवार RPSC की वेबसाइट या SSO पोर्टल से 12 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष आयु वाले योग्य उम्मीदवार पात्र हैं.

RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025: 3225 स्कूल लेक्चरर और कोच पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें कब करें अप्लाई
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 21 Aug 2025 3:17 PM

राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक एवं कोच पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती के तहत कुल 3225 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 रखी गई है, इसलिए उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें.

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा इन एजुकेशन, एमपीएड या अन्य संबंधित डिप्लोमा होना अनिवार्य है. न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. योग्य और पात्र उम्मीदवार ही इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.

रिक्त पदों का विवरण

इस भर्ती में विभिन्न विषयों के लिए पदों की संख्या अलग-अलग है. उदाहरण के लिए, हिंदी में 710 पद, अंग्रेजी में 307, राजनीति विज्ञान में 350, भूगोल में 270, वाणिज्य में 430 और रसायन विज्ञान में 177 पद हैं. इसके अलावा संगीत, चित्रकला, शारीरिक शिक्षा और कोचिंग से जुड़े खेलों में भी अवसर उपलब्ध हैं. इससे स्पष्ट है कि स्कूल शिक्षा विभाग में विषयानुसार विस्तृत अवसर मिल रहे हैं.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” लिंक क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल पर लॉगिन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना होगा. OTR के बाद उम्मीदवार रिक्रूटमेंट पोर्टल पर लॉग इन करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और सभी दस्तावेज़ डिजिटल रूप में जमा किए जाएंगे.

आवेदन शुल्क और सुधार प्रक्रिया

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये रखा गया है. अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाए, तो उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि या फॉर्म जमा करने के 10 दिनों के भीतर सुधार कर सकते हैं. इस सुधार के लिए 500 रुपये का शुल्क लगेगा.

करियर
अगला लेख