Begin typing your search...

दिल्ली में 24 से 26 सितंबर तक होगा CBSE अधीक्षक भर्ती स्किल टेस्ट, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

CBSE अधीक्षक और जूनियर सहायक भर्ती 2025 के लिए स्किल/टाइपिंग टेस्ट 24 से 26 सितंबर दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. टियर-1 परीक्षा 20 अप्रैल को हुई थी, जिसमें कुल 212 पदों के लिए उम्मीदवार शामिल हुए थे. एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और निर्देश परीक्षा से दो दिन पहले जारी होंगे. दिल्ली-एनसीआर के बाहर से आने वाले उम्मीदवारों को ट्रेन यात्रा भत्ता मिलेगा.

दिल्ली में 24 से 26 सितंबर तक होगा CBSE अधीक्षक भर्ती स्किल टेस्ट, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 4 Sept 2025 6:14 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अधीक्षक (Superintendent) और जूनियर सहायक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए स्किल टेस्ट की तारीखों का एलान कर दिया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 24 से 26 सितंबर 2025 के बीच दिल्ली में इस टाइपिंग/स्किल टेस्ट में भाग लेंगे. अभ्यर्थी अपनी सटीक परीक्षा तिथि और केंद्र की जानकारी अपने एप्लीकेशन लॉग-इन के माध्यम से जल्द ही देख सकेंगे.

इस भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत 20 अप्रैल 2025 को टियर-1 परीक्षा से हुई थी. इस परीक्षा में कुल 212 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 142 पद अधीक्षक और 70 पद जूनियर सहायक के लिए थे. परीक्षा ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर आधारित आयोजित की गई थी. टियर-1 में सफल उम्मीदवार अब स्किल टेस्ट में शामिल होंगे, जो चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

CBSE ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और संबंधित निर्देश परीक्षा से दो दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वे नियमित रूप से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके नवीनतम अपडेट्स चेक करें.

अन्य शहरों से आने वाले उम्मीदवारों को मिलेंगे स्‍लीपर क्‍लास के ट्रेन टिकट के पैसे

दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य शहरों से आने वाले उम्मीदवारों को Sleeper Class (Non-AC) ट्रेन टिकट का यात्रा भत्ता दिया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को दोनों तरफ की टिकट की कॉपी और अपने बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक स्किल टेस्ट के दौरान जमा करना होगा. CBSE यह राशि सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगा.

भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में चुने गए उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा. इसमें शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और अनुभव प्रमाणपत्र (यदि मांगा गया हो) की मूल कॉपी प्रस्तुत करनी होगी. सभी चरणों को पूरा करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.

19,900 रुपये से 63,200 रुपये होगा वेतनमान

वेतनमान की बात करें तो जूनियर सहायक को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये (लेवल-2) और अधीक्षक को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (लेवल-6) वेतनमान के अनुसार भुगतान किया जाएगा. यह वेतन उम्मीदवारों के कर्तव्यों और पद के स्तर के अनुरूप तय किया गया है.

इस प्रक्रिया से न केवल योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा, बल्कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा भी सुनिश्चित होगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय पर तैयारी करें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को तैयार रखें. CBSE की ओर से यह भर्ती 2025 में शिक्षा क्षेत्र में योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

करियर
अगला लेख