दुबई वाले फेक MMS कांड से Payal Gamingg के फॉलोअर्स में जबरदस्‍त इजाफा, कल तक थे 4.3 मिलियन

पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर Payal Gamingg की खूब चर्चा हो रही है. क्योंकि उनका एक दुबई वाले फेक MMS कांड से जोड़ा गया. इसको लेकर Payal Gamingg ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी, लेकिन इस बीच उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की भी बढ़ोतरी देखने को मिली.;

( Image Source:  instagram-@payalgamingg )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 18 Dec 2025 7:02 PM IST

Payal Gaming: भारत की मशहूर गेमर Payal Gamingg जो दुबई में रहती हैं सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों से उनका नाम एक फेक MMS कांड से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक फेक क्लिप शेयर की गई इस कथित क्लिप को Payal Gamingg से जोड़कर वायरल किया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर Payal Gamingg ट्रेंड करने लगी. हर कोई उनकी प्रोफाइल चेक करने लगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अब जबसे Payal Gamingg का नाम दुबई वाले फेक MMS कांड से जोड़ा गया है, तब से उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं. वैसे तो Payal Gamingg की पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है, लेकिन अब लगातार उनके फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर बढ़े Payal Gamingg के फॉलोअर्स

दरअसल दो दिन से सोशल मीडिया पर Payal Gamingg फेक MMS कांड काफी चर्चा में चल रहा है. जहां कुछ लोग इसको सच मानकर सोशल मीडिया लिंक मांगने में लगे थे तो वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसको फेक बताया. इस बीच यूजर्स लगातार Payal Gamingg की इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक करते रहे, वहीं कुछ ने Payal Gamingg को फॉलो भी किया.

instagram-@payalgamingg 

 

कल तक Payal Gamingg के इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन फॉलोअर्स थे लेकिन अब उनके 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. हो सकता है उनके फॉलोअर्स और ज्यादा बढ़ जाए.

Payal Gamingg ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर हो रही फेक MMS कांड से परेशान होकर Payal Gamingg ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे किसी इतनी निजी और पीड़ादायक बात पर सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन ऐसा कंटेंट फैलाया गया है, जिसमें झूठे तरीके से मेरे नाम और मेरी तस्वीर को एक ऐसे वीडियो से जोड़ा जा रहा है, जो इस वक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर घूम रहा है.'

उन्होंने कहा 'मैं यह बात बिल्कुल साफ और बिना किसी भ्रम के कहना चाहती हूं. उस वीडियो में दिखाई देने वाली मैं नहीं हूं, और उसका मेरे जीवन, मेरे फैसलों या मेरी पहचान से कोई भी संबंध नहीं है.' इसको लेकर Payal Gamingg न कानूनी कदम उठाने की भी बात कही थी.

Similar News