ड्रॉमा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए... PM मोदी के बयान पर भड़का विपक्ष, सपा बोली- नाटक तो BJP करती है; कांग्रेस ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भारी मतदान, खासकर महिलाओं की भागीदारी, भारतीय लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है. बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद पीएम ने विपक्ष को 'ड्रामा' न करने और संसद को सुचारू रूप से चलने देने की नसीहत दी. उन्होंने यह भी कहा कि वह विपक्ष को 'परफॉर्मेंस सुधारने के टिप्स' भी दे सकते हैं. दूसरी ओर विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग को लेकर आक्रामक है और सदन न चलने देने की चेतावनी दे रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Dec 2025 5:43 PM IST

PM Modi drama remark, Parliament Winter Session 2025 : संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर तीखे प्रहार किए और साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड मतदान को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का प्रमाण बताया. पीएम मोदी ने महिलाओं की भारी भागीदारी का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है, उसकी ताकत बढ़ाई है.

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने विपक्ष को नसीहत भी दी कि चुनाव परिणामों से घबराने के बजाय वे संसद को सुचारू रूप से चलने में योगदान दें. उन्होंने कहा, “ड्रामा मत कीजिए, डिलीवर कीजिए.”

विपक्ष पर निशाना: “ड्रामा मत करो, काम करो”

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बिहार में हार के बाद विपक्ष अब तक सदमे से बाहर आ गया होगा, लेकिन उनके बयान बताते हैं कि बिहार का परिणाम उन्हें बुरी तरह विचलित कर चुका है. उन्होंने आगे कहा कि यदि विपक्ष चाहे तो वह उन्हें “परफॉर्मेंस सुधारने के टिप्स” देने को भी तैयार हैं. पीएम मोदी का संकेत था कि विपक्ष लगातार चुनावों में पिछड़ रहा है, इसलिए उसे अपनी रणनीति बदलनी चाहिए.  प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों को भी आगाह किया कि जीत अहंकार में नहीं बदलनी चाहिए और संसद की उत्पादकता ही सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

बिहार में एनडीए की बंपर जीत

हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी–जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर विशाल बहुमत हासिल किया. कांग्रेस–आरजेडी वाले महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) को केवल 35 सीटों पर सीमित होना पड़ा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

“ड्रामा तो बीजेपी करती है”  

SP सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “ड्रामा तो बीजेपी करती है, दुनिया में उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. पीएम के आरोप बेबुनियाद हैं.”

क्या वह हमें 'ड्रामा' के बारे में टिप्स देना चाहते हैं?

वहीं, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा- क्या वह हमें 'ड्रामा' के बारे में टिप्स देना चाहते हैं? उन्होंने SIR को CAA से जोड़ते हुए कहा, “पहले SIR में 2-4 महीने लगते थे, BLO घर-घर जाकर नाम जोड़ता था. अब नागरिकता साबित करने के लिए फॉर्म भरने को कहा जा रहा है. यह SIR नहीं, यह CAA की प्रक्रिया है. हम इसका विरोध करेंगे.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया, “कांग्रेस की कमजोरी यही है कि हम ग्राउंड पर उतना काम नहीं कर पा रहे जितना करना चाहिए.”

शीतकालीन सत्र का विवाद: SIR को लेकर टकराव

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा. सरकार ने इस बार 10 नए बिल पेश करने का कार्यक्रम बनाया है और ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पर भी विशेष चर्चा प्रस्तावित है, लेकिन विपक्ष की मुख्य मांग है- विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) ऑफ इलेक्टोरल रोल्स पर विस्तृत चर्चा. रविवार को हुई तीन अहम बैठकों, ऑल-पार्टी मीट, बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी (लोकसभा), बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी (राज्यसभा), में विपक्ष ने यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया. 

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने तो चेतावनी दी, “SIR पर बहस हुए बिना सदन चलने नहीं देंगे.” हालांकि बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किसी भी दल ने सदन न चलने देने की बात नहीं कही. रिजिजू बोले, “असहमतियां लोकतंत्र का हिस्सा हैं, लेकिन सदन की कार्यवाही बाधित नहीं होनी चाहिए.”

Full View

Similar News