कौम पूछकर ‘हिंदू’ मारे हैं, पाकिस्तान को औकात बताने को हमारी फौज… मेजर जनरल(रि.) जीडी बख्शी Exclusive

पहलगाम में हुए सांप्रदायिक नरसंहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तान को जवाब देने के लिए पूरी छूट दे दी है. यह कदम 1971 के युद्ध के बाद पहली बार देखा गया है जब तीनों सेनाओं को फ्री-हैंड मिला हो. रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने इसे ऐतिहासिक और निर्णायक बताया है. अब पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा और रणनीतिक जवाब मिलेगा.;

By :  संजीव चौहान
Updated On : 2 May 2025 11:40 AM IST

पहलगाम सांप्रदायिक नरसंहार का जवाब पाकिस्तान को कब, कहां, कैसे देना है? देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सब फैसला अब भारत की तीनों सेनाओं वायु, जल और थल सेना (Indian Navy, Indian Air Force Indian Army) के हाथ में छोड़ दिया है. प्रधानमंत्री का यह कदम इतना ज्यादा अहम और चौंकाने वाला है, जिसकी कल्पना सिर्फ भारत के दुश्मन और मित्र देश ही समझ सकते हैं. किसी देश का प्रधानमंत्री अपनी सेनाओं को जब ‘फ्री-हैंड’ कर दे तो समझिए कुछ बहुत ही बड़ा होने वाला होगा. किसी भी देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) के इतने बड़े कदम की महत्तता सिर्फ और सिर्फ हमारी फौज ही समझ सकती है.

मैं चूंकि भारतीय फौज से मेजर जनरल के पद से रिटायर हुआ हूं. इसलिए यह सब बातें ठोस तरीके से कह भी पा रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से मुझे अब से 53-54 साल पहले का वह मंजर याद आ गया है जब, साल 1971 में इसी तरह से तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी (Ex Prime Minister Indira Gandhi) ने आज पीएम मोदी की ही तरह भारत की तीनों सेनाओं को (Indian Army) फ्रीहैंड दे दिया था. उसके बाद पांच दशक गुजर गए. देश के किसी भी प्राइम मिनिस्टर ने इन 50 साल में इंदिरा गांधी के बाद और नरेंद्र मोदी से पहले ऐसा कदम नहीं उठाया. इंदिरा गांधी ने जब भारत की तीनों सेनाओं को हवाले देश की बागडोर कर दी थी, तब भारत के थलसेनाध्यक्ष थे मानेकशॉ (Sam Hormusji Framji Jamshedji Manekshaw Sam Bahadur).

एक तसल्ली की और दूसरी गुस्से की बात

यह तमाम हैरान करने वाली इनसाइड स्टोरी भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी (Major General GD Bakshi यानी गगन दीप बख्शी Gagandeep Bakshi) ने एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम को सुनाई. पूर्व मेजर जनरल बख्शी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ‘सांप्रदायिक-हमला’ बताते हैं. क्योंकि आतंकवादियों ने निहत्थे-निर्दोषों के ऊपर उनकी ‘कौम’ पूछकर गोलियां बरसाईं. जो हिंदू थे उन्हें आतंकवादियों ने गोलियों से भून डाला और मुसलमानों को छोड़ दिया. यह कैसा आतंकवादी हमला है जिसमें कौम पूछकर निर्दोष मारे जाते हों? इस बात से जीडी बख्शी खासे नाराज नजर आते हैं. जीडी बख्शी को तसल्ली इस बात की है कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम कांड के बाद, भारत की वायु-थल और जल यानी तीनों सेनाओं को फ्री कर दिया है.

पाकिस्तान की आधी जान निकल गई होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहलगाम कांड का हिसाब बराबर करने के लिए तीनो भारतीय फौजों को फ्री हैंड देने की इनसाइड स्टोरी पर बात करते हुए गगन दीप बख्शी बोले, “दरअसल होना भी यही जरूरी था जो अब हमारे प्राइम मिनिस्टर ने तीनों सेनाओं को फ्रीहैंड किया है. बिना इसके पाकिस्तान काबू आने वाला नहीं है. पाकिस्तान सोचता है कि भारत के नेताओं के हाथ में जब उसकी फौज की बागडोर है, तब तक भारत की फौज पाकिस्तान की ओर आंख भी उठाकर नहीं देख पाएगी. मोदी जी के एक इसी कदम ने पाकिस्तानी हुक्मरानों, वहां की फौज और आईएसआई का आधा दम तो निकाल दिया होगा, कि भारत की सेना जवाब देने के लिए अब फ्री कर दी गई है.”

पाकिस्तान को औकात बताकर काबू करना होगा

स्टेट मिरर हिंदी के एक सवाल के जवाब में रिटायर्ड मेजर जनरल जी डी बख्शी बोले, “साल 2016 में भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से इस बार का जवाब उस पर (पाकिस्तान) बहुत भारी पड़ेगा. 2019 में भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से भी पाकिस्तान एक डेढ़ साल खामोश रहा. रही सही कसर भारत में पाकिस्तान से तब पूरी कर ली जब, हमने (भारत) कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खतम कर दिया. पाकिस्तान की बेशर्मी देखिए कि सर्जिकल, एअर स्ट्राइक और कश्मीर से 370 हटने के कुछ दिन बाद ही, फिर उसने भारत के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दिया.

जिसके लायक है पाकिस्तान उसके साथ वही होगा

पहलगाम का हिसाब बराबर करने के दौरान ही पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी जानी चाहिए. तभी वह कुछ दिन शांत रह सकेगा. दरअसल धारा-370, एयर और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने पाकिस्तान को सतर्क करते हुए उसे सुधर जाने का मौका दिया था. वह वे सब मौके गंवा चुका है. इस बार मुझे उम्मीद है कि भारत जो करेगा वह पाकिस्तान को मारने वाला नहीं, उसकी कमर आधी तोड़कर छोड़ देने वाला होगा. इस बार पाकिस्तान ने अपने पांव पर बहुत भारी कुल्हाड़ी मार ली है पहलगाम में हिंदू से उनकी जाति पूंछकर उन्हें गोलियों से भुनवा डालने की. यह भारत के लिए नहीं पाकिस्तान के लिए बबाल-ए-जान साबित होगा शर्तिया.”

Full View

Similar News