कर्नाटक में तेंदुए का आतंक! शख्स ने पूंछ पकड़कर ऐसे घुमाया, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति तेंदुए की पूंछ को पकड़कर उसके पीछे भागता नजर आ रहा है. ह घटना कर्नाटक के तुमकुरु जिले के एक गांव की है. एक व्यक्ति तेंदुए से लोगों की जान बचाते दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है और लोगों ने इसकी तारीफ भी की है.;

( Image Source:  @statemirrornews )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 Jan 2025 2:00 PM IST

Leopard Viral Video: देश के कई गांव में जंगली जानवर खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे आते हैं. बीते कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में तेंदुए का आंतक देखने को मिला था. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति तेंदुए की पूंछ को पकड़कर उसके पीछे भागता नजर आ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कर्नाटक के तुमकुरु जिले के एक गांव की है. एक व्यक्ति तेंदुए से लोगों की जान बचाते दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है और लोगों ने इसकी तारीफ भी की है. व्यक्ति ने तेंदुए की पूंछ को देर तक पकड़ कर रखा, फिर वन अधिकारी उसे बचाने के लिए आगे आए.

वायरल हुआ तेंदुए का वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, तुमकुरु जिले के एक गांव में तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से खुलेआम घूम रहा था, जिससे गांव वालों में डर का माहौल था. काफी कोशिशों के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका. उसे पकड़ने के लिए गांव वालों ने जाल बिछाया, लेकिन तेंदुआ बच निकला. फिर एक ग्रामीण आनंद ने अपनी बहादुरी और साहस के साथ उसे पकड़ लिया.

तेंदुए के लिए बिछाया गया जाल

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और गांव के लोग पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं. वायरल वीडियो में वन अधिकारियों और ग्रामीणों सहित एक समूह तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. आनंद तेजी से तेंदुए के पीछे कुछ कदम चलता है और उसकी पूंछ पकड़ लेता है. पुलिस तेंदुए को जाल में लपेटने और पेड़ के तने और रस्सी से बांधने के लिए दौड़ते रहे. व्यक्ति ने तेंदुए की पूंछ को तब तक पकड़े रखा जब तक कि वन अधिकारी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आए.

पहले महिला पर किया था हमला

इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु में भी तेंदुए के आतंक की खबरें आई थीं. पिछले साल नवंबर में एक 52 वर्षीय महिला को तेंदुए ने मार डाला था. एक सप्ताह बाद, वन विभाग ने एक गांव से दो तेंदुओं को पकड़ा था. जिनमें एक सात साल का नर तेंदुआ और एक नौ वर्षीय मादा तेंदुआ थी.

Similar News