ट्रेन से दिल्ली से श्रीनगर का सफर अब सपना नहीं हकीकत, जान लें हर डिटेल
नॉर्थ रेलवे ने कटरा-श्रीनगर के नए रूट के लिए ट्रेन के समय की एलान किया है, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस और मेल एक्सप्रेस सर्विस शामिल हैं. वंदे भारत ट्रेन कटरा और श्रीनगर को लगभग 2.5 घंटे में जोड़ेगी. जहां मेल एक्सप्रेस सर्विस रोजाना दो बार चलेंगी.

जम्मू-कश्मीर का सबसे खूबसूरत शहर श्रीनगर है. अब दिल्ली से श्रीनगर का सफर आसान होने वाला है, क्योंकि जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. इतना ही नहीं यह सफर बस कुछ ही घंटों में पूरा हो जाएगा. वंदे भारत ट्रेन शाम 7 बजे दिल्ली से रवाना होगी और सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. उधमपुर-श्रीनगर-बटामुल्ला रेल लिंक (USBRL) का कटरा-श्रीनगर सेक्शन इस प्रोजेक्ट का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है.
वंदे भारत एक्सप्रेस में स्पेशल सर्विस भी होंगे, जिसमें पानी की टंकियों के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड शामिल हैं, ताकि पानी को जमने से रोका जा सके. इसके अलावा गर्म हवा वाले टॉयलेट भी होंगे. ऐसे में यात्रियों को सफर करने के दौरान परेशानियां नहीं आएगीं. यह ट्रेन न केवल तेज स्पीड बल्कि मॉर्डन तकनीक और सर्विस से लैस भी होगी.वंदे भारत ट्रेन में सफर करते हुए यात्री सुंदर-सुंदर पहाड़ और वादियों का नजारा देख सकते हैं.
13 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से श्रीनगर
इस सर्विस के जरिए 246 किलोमीटर की कटरा-बारामुला सफर का समय घटकर साढ़े तीन घंटे रह जाएगा, जो मौजूदा 10 घंटे की बस ट्रैवलिंग से काफी कम है. महज 13 घंटे में आप दिल्ली से श्रीनगर पहुंच जाएंगे. बारामुला रेलवे स्टेशन श्रीनगर से 57 किलोमीटर दूर है.
श्रीनगर से कटरा के लिए ट्रेन
भारतीय रेलवे जल्द ही श्रीनगर से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. यह रूट करीब 100 किलोमीटर का होगा और इसमें करीब 2 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा. जहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 8.10 बजे रवाना होगी और 11.20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी.
वहीं, दूसरी ओर मेल एक्सप्रेस कटरा से हर दिन दो बार चलेगी. यह ट्रेन सुबह 9.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी और शाम 6.20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी.
ट्रेन का समय
मेल एक्सप्रेस श्रीनगर से सुबह 8.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.05 बजे कटरा पहुंचेगी. दूसरा रन दोपहर 3.10 बजे होगा और शाम 6.30 बजे कटरा पहुंचेगा. वंदे भारत दोपहर 12.45 बजे श्रीनगर से रवाना होगी और दोपहर 3.55 बजे कटरा पहुंचेगी.