Begin typing your search...

असम से भूटान के बीच चलेगी ट्रेन, सीएम सरमा ने कहा- जल संसाधनों के उपयोग को मिली हरी झंडी

सरमा ने असम और भूटान के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के बारे में आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार जल्द ही गुवाहाटी से गेलेफू तक रेलवे लाइन की घोषणा करेगी. इस परियोजना पर अपडेट देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के 3 जनवरी को आने की उम्मीद है.

असम से भूटान के बीच चलेगी ट्रेन, सीएम सरमा ने कहा- जल संसाधनों के उपयोग को मिली हरी झंडी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 1 Jan 2025 7:55 PM

असम और भूटान 2025 में अपने संबंधों को बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जिसमें राज्य और हिमालयी राज्य के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए नई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि असम को बिजली उत्पादन और सिंचाई परियोजनाओं के लिए भूटान के जल संसाधनों का उपयोग करने की हरी झंडी मिल गई है.

सरमा ने कहा कि वर्तमान में भूटान जोगीघोपा (बोंगाईगांव जिला) के माध्यम से अपनी वस्तुओं का निर्यात करता है. वे अब गोलकगंज (धुबरी जिला) जैसे अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. भूटान असम को विकास के लिए एक हरित केंद्र के रूप में देख रहा है. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर द्वारा समर्थित इस यात्रा ने असम-भूटान सहयोग के लिए 30 साल का दृष्टिकोण रखा है.

सीएम ने किया भूटान का दौरा

भूटान की अपनी हालिया यात्रा के अनुभव साझा करते हुए सरमा ने बताया कि राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने ऐसे उपक्रमों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, "महामहिम ने मुझे आश्वासन दिया है कि असम भूटान के पानी का उपयोग करके सिंचाई और बिजली उत्पादन सहित कोई भी जल आपूर्ति परियोजना शुरू कर सकता है. मैं आने वाले दिनों में भूटान और असम के बीच साझेदारी की अपार संभावनाएं देखता हूं.

गुवाहाटी से भूटान तक चलेगी ट्रेन

सरमा ने असम और भूटान के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के बारे में आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार जल्द ही गुवाहाटी से गेलेफू तक रेलवे लाइन की घोषणा करेगी. इस परियोजना पर अपडेट देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के 3 जनवरी को आने की उम्मीद है. सरमा ने अन्य परियोजनाओं पर भी प्रगति की घोषणा की, जिनमें बोंगाईगांव और गेलेफू के बीच छह लेन का राजमार्ग और जुलाई में गुवाहाटी के नए हवाई अड्डे का उद्घाटन शामिल है, जो गुणवत्ता में भूटान के गेलेफू हवाई अड्डे को टक्कर देगा.

असम में भूटान करेगा निवेश

मुख्यमंत्री ने गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी (जीएमसी) पर भूटान के फोकस और असम के लिए इसके संभावित लाभों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि महामहिम असम को गेलेफू के पूरक बाजार के रूप में देखते हैं. गेलेफू में आलीशान जीवन शैली उपलब्ध है, इसलिए असम में निवेश हो सकता है. हमारा उद्देश्य गेलेफू से प्रतिस्पर्धा करना नहीं है, बल्कि उसे पूरक बनाना है. कोकराझार, चिरांग और बोंगाईगांव जैसी जगहों में निवेश करते हुए निवासी गेलेफू की तंदुरुस्ती और शांति का आनंद ले सकते हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख