Begin typing your search...

Maha kumbh Mela 2025: हैदराबाद से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, जान लें ट्रेन की टाइमिंग और टिकट कीमत

13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है. यह मेला हिंदुओं के लिए बेहद खास होता है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. अब रेलवे यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए कुछ खास सुविधाएं शुरू कर चुका है, जहां अब हैदराबाद से प्रयागराज जाने में परेशानी नहीं आएगी.

Maha kumbh Mela 2025: हैदराबाद से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, जान लें ट्रेन की टाइमिंग और टिकट कीमत
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Jan 2025 10:30 AM IST

हिंदुओं के लिए महाकुंभ मेला एक धार्मिक उत्सव है, जो हर 12 साल में भारत के चार प्रमुख तीर्थ स्थानों पर आयोजित किया जाता है. इसे हिन्दू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है. महाकुंभ का आयोजन विशेष रूप से उन जगहों पर होता है, जहां पवित्र नदियां, जैसे गंगा, यमुनाजी, गोमती और नर्मदा, मिलती हैं. इनमें प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक शामिल है.

इस साल प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगाया जाएगा. महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के अलावा अन्य जोनल रेलवे ने भी महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन की टाइम टेबल रिलीज कर दी गई है. अगर आप हैदराबाद में रहते हैं और महाकुंभ जाने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. चलिए जानते हैं हैदराबाद से कैसे पहुंचे प्रयागराज?

हैदराबाद से प्रयागराज के लिए ट्रेन

जबकि हैदराबाद से प्रयागराज के लिए कई कनेक्टिंग ट्रेन हैं. हालांकि, हैदराबाद से महाकुंभ मेले के लिए केवल एक सीधी ट्रेन है. जहां दिल्ली आने के बाद प्रयागराज के लिए वहां से दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन भी उपलब्ध हैं. जहां एससी डीएनआर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12791) ट्रेन चलेगी. यह सिकंदराबाद जंक्शन से सुबह 9:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:00 बजे प्रयागराज के चोकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन इस दूरी को तय करने में 24 घंटे और 35 मिनट का समय लेगी. जहां स्लीपर क्लास का किराया 650 रुपये, एसी 3-टियर का किराया 1,760 रुपये और एसी 2-टियर का किराया 2,440 रुपये है.

हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली नई दिल्ली स्पेशल (02723)

यह एक स्पेशल ट्रेन है, जो हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलती है. नई दिल्ली में उतरने के बाद आप दूसरी ट्रेन से प्रयागराज पहुंच सकते हैं. ट्रेन हैदराबाद से शाम 6:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. यात्रा का समय लगभग 43 घंटे और 15 मिनट है. जिसमें एसी 3-टियर में किराया 3,170 रुपये है.

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12649)

आप इस ट्रेन से हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंच सकते हैं. यह हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन से सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. कुल यात्रा का समय लगभग 25 घंटे और 55 मिनट है. स्लीपर क्लास का किराया 695 रुपये, एसी 3-टियर का किराया 1,825 रुपये और एसी 2-टियर का किराया 2,625 रुपये है.


अगला लेख