कौन है वजाहत खान जिसने शर्मिष्ठा पर कराई FIR, अब खुद देवी देवता के अपमान मामले में फंसा- यूजर्स ने कहा- भगोड़ा निकला रे तू
Who is Wajahat Khan: वजाहत रशीद कोलकाता स्थित रशीदी फाउंडेशन के सह-संस्थापक हैं. उसने ही पनोली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वजाहत पर सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ बयान देने का आरोप है.;
Who is Wajahat Khan: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड के तीन खान की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. साथ ही पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने पनोली को गिरफ्तार किया था. अब खबर सामने आई कि वजाहत खान कादरी रशीदी नाम ने पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
जानकारी के अनुसार, वजाहत अब खुद मुसीबत में फंस गया है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. असम पुलिस ने वजाहत को गिरफ्तार करने के लिए टीम पश्चिम बंगाल भेजी है. असम सरकार ने उसे पकड़ने के लिए ममता सरकार से मदद भी मांगी है. पोनाली के खिलाफ शिकायत करके वह खुद फरार है.
कौन है वजाहत खान?
वजाहत रशीद कोलकाता स्थित रशीदी फाउंडेशन के सह-संस्थापक हैं. उसने ही पनोली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वजाहत पर सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ बयान देने का आरोप है. शिकायत में आरोप है कि उसने हिंदुओं को बलात्कारी संस्कृतियां और पेशाब पीने वाले जैसे शब्दों से संबोधित किया.
इसके अलावा उन पर हिंदू देवी-देवताओं, परंपराओं, मंदिरों और त्योहारों के खिलाफ अश्लील और गंदे भाषा का उपयोग करने का भी आरोप है. उस पर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और धार्मिक समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा का आरोप भी है.
वकील ने भी वजाहत के खिलाफ की शिकायत
एक वकील ने दिल्ली पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें वजाहत पर नफरत भरी भाषा, धार्मिक मानहानि और भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है.
वजाहत पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
वजाहत ने पोनाली के खिलाफ शिकायत की और खुद कहीं छिप कर बैठा हुआ है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक ने लिखा, सिर्फ अल्लाह से डरने वाला सच्चा मुसलमान वजाहत खान घर से भाग गया.
दूसरे ने एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया, जिसमें वजाहत खान ने न केवल शर्मिष्ठा को निशाना बनाने की बात स्वीकार की, बल्कि उसने यह भी स्वीकार किया कि वह हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ नफरत फैलाता है. तीसरे ने कहा, वजाहत खान के बारे में सुप्रिया आंटी कुछ नहीं बोलेंगी क्योंकि वो उनके वोट बैंक का हिस्सा हैं.
एक ने लिखा, नबी के शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता लेकिन अपने पे आई तो भाग तो सकता हूं. भगोड़ा वजाहत खान क्या अल्लाह का बंदा बनेगा रे तू.