Begin typing your search...

Sharmistha के विवाद का किस्सा क्या की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, कंगना से लेकर किसने क्या कहा? VIDEO

Sharmista Panoli: शर्मिष्ठा पनोली पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप है. एक धर्म के लोगों में पनोली के बयान को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कई हिंदू संगठन, सोशल मीडिया यूजर्स और भाजपा नेता उनके समर्थन में खड़े नजर आए.

Sharmistha के विवाद का किस्सा क्या की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, कंगना से लेकर किसने क्या कहा? VIDEO
X

Sharmista Panoli: हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली (22) ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार रखे. उन्होंने इस मामले पर बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर सवाल उठाए. साथी ही पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी की. पनोली का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी. कोलकाता पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पनोली को अरेस्ट किया और कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

शर्मिष्ठा पनोली पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर तीन खान (सलमान, शाहरुख और आमिर) की चुप्पी की कड़ी निंदी की. इसके बाद से कोलकाता में विवाद भी देखने को मिल रहा है. ममता सरकार की कार्रवाई पर भाजपा सरकार ने हमला बोला है और पनोली का सपोर्ट किया है, जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल हैं.

पनोली के सपोर्ट में आए ये लोग

एक धर्म के लोगों में पनोली के बयान को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कई हिंदू संगठन, सोशल मीडिया यूजर्स और भाजपा नेता उनके समर्थन में खड़े नजर आए. भाजपा पोनाली के खिलाफ ममता सरकार की कार्रवाई को लेकर लगातार हमलावार है. इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी से देखकर जोड़ा जा रहा है. विवाद के बाद

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई पनोली ने माफी भी मांगी और अपने विचारों को निजी बताया, लेकिन फिर भी कोलकाता पुलिस ने हरियाणा से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब कई बॉलीवुड स्टार और नेता उनके सपोर्ट में सामने आए हैं.

पवन कल्याण

इस मामले पर जन कल्याण सेना के नेता पवन कल्याण ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कानून की छात्रा शर्मिष्ठा ने अपनी बात रखी, उनके शब्द कुछ लोगों को दुख पहुंचाने वाले और खेदजनक लगे. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, वीडियो डिलीट किया और माफी मांगी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत कार्रवाई की.

लेकिन जब टीएमसी के चुने हुए नेता, सांसद सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं, तो लाखों लोगों को जो गहरा, तीखा दर्द होता है, उसका क्या? जब हमारे धर्म को 'गंध धर्म' कहा जाता है, तो आक्रोश कहां है? उनकी माफी कहां है? उनकी त्वरित गिरफ़्तारी कहां है? ईशनिंदा की हमेशा निंदा की जानी चाहिए! धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है. यह दो-तरफ़ा रास्ता होना चाहिए. पश्चिम बंगाल पुलिस, पूरा देश देख रहा है. सभी के लिए न्यायपूर्ण कार्य करें.

क्या बोलीं कंगना रनौत?

कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर पर कहा, शर्मिष्ठा के वीडियो को गलत तो बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए उन्हें कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि किसी के शब्दों के कारण उसे परेशान या धमकाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने यह भी कहा कि शर्मिष्ठा ने अपने वीडियो को हटाकर और माफी मांगकर अपनी गलती स्वीकार की है, फिर भी उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजना अनुचित है.

नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी की आलोचना की है. कल्याण की पोस्ट को शेयर करते हुए और तृणमूल नेताओं की विवादित टिप्पणियों को चिह्नित करते हुए, अधिकारी ने कोलकाता पुलिस से पूछा है कि जब हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर तोड़फोड़ की जाती है और रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूसों पर पथराव होता है, तो उसका उत्साह कहाँ होता है.

टीएमसी का बयान

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से भाजपा पर आरोप लगाया गया कि वह बंगाल में साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी ने भाजपा के "गंदा धर्म" बयान को हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया.

India Newsपाकिस्तानऑपरेशन सिंदूरआतंकी हमला
अगला लेख