Begin typing your search...

डिबेट शो में नेताओं की 'Cat Fight' पर बवाल! ON कैमरा BJP प्रवक्ता बोले- पाकिस्तान को तू चाटता है, तेरी मां...

BJP Vs Congress: डिबेट शो के दौरान बीजेपी के प्रेम शुक्ला आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत की दिवंगत मां के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. बात इतनी बढ़ गई है दोनों भूल गए कि हम टीवी पर लाइव हैं और गालियां देने लगे.

डिबेट शो में नेताओं की Cat Fight पर बवाल! ON कैमरा BJP प्रवक्ता बोले- पाकिस्तान को तू चाटता है, तेरी मां...
X
( Image Source:  @AjayBajrangYadv, )

BJP Vs Congress: न्यूज चैनल में अब खबरों से ज्यादा हंगामा देखने को मिलता है. देश के मुद्दों पर डिबेट शो में बड़े-बड़े एक्सपर्ट और राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता बैठे नजर आते हैं. डिबेट के दौरान हंगामा न हो ऐसा तो हो नहीं सकता है. हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज चैनल के शो में कांग्रेस और बीजेपी नेता बुरी तरह झगड़ते नजर आए.

जानकारी के अनुसार, लाइव शो में दोनों एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत के बीच अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. शो में युद्ध विराम, राजनीतिक नैतिकता और महिला सम्मान जैसे मुद्दों पर बात हो रही थी, तभी वह लड़ पड़े.

क्या है मामला?

डिबेट शो के दौरान बीजेपी के प्रेम शुक्ला आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत की दिवंगत मां के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. बात इतनी बढ़ गई है दोनों भूल गए कि हम टीवी पर लाइव हैं और गालियां देने लगे. सोशल मीडियाल पर इस घटना को लेकर अब मीडिया के काम और नैतिकता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बोला हमला

इस घटना के बाद सुरेंद्र राजपूत ने एक्स पोस्ट में लिखा, मां तो मां होती है चाहे वो कांग्रेस वालों की हो, भाजपा वालों की या फिर भारत मां हो. मेरी मरी हुई मां को गाली भाजपा ने अपनी वैचारिक दरिद्रता दिखा दी है. उन्होंने लिखा, जब बीजेपी प्रवक्ता के पास तर्क नहीं बचे तो वह राहुल गांधी को गाली देने लगे. इसी का मैंने जवाब दिया तो मेरी मां को गाली देने लगे.

दूसरे चैनल में भी बवाल

इस घटना के बाद दोनों की पार्टी के वही प्रवक्ता एक अन्य प्राइवेट न्यूज चैनल की डिबेट में शामिल हुए. यहां पर कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला पर वार किया. राजपूत ने भाजपा के सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का दावा किया. इस पर भी दोनों नेता झगड़े नजर आए.

यूजर्स का रिएक्शन

इस मामले पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा, भाजपा का ऐक ही नारा है, जोर से बोलो, जुठ बोलो और गाली बोलो. वो अपने आपको संस्कारी पार्टी कहती है पर संस्कार नाम की कोई चीज़ नहीं है भाजपा के आकाओ और उनके गुर्गों में.

दूसरे ने कहा, प्रेम शुक्ला संघी और भाजपा के यहीं संस्कार है. ये भाजपाई सिंदूर बांटने चले हैं ? ये सिंदूर का, महिलाओं का और माताओं का ऐसे सम्मान करते हैं. सुरेंद्र राजपूत जी की माता के लिए जो शब्द बोला है वह मैं लिख भी नहीं सकता हूं, मर्यादा की सारी सीमा पार कर दी. अन्य यूजर्स ने भी घटना की निंदा की है.

नेता सिंह राठौर का पोस्ट

इस मामले पर नेता सिंह राठौर ने एक्स पोस्ट में लिखा, भाजपा के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने विपक्ष के प्रवक्ता की माँ को ऑन कैमरा गाली दी. पार्टी की ओर से इन पर क्या एक्शन लिया गया? अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया है तो अब भाजपा को आधिकारिक घोषणा कर देनी चाहिए कि गाली-गलौज उनकी कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा है.

Viral Video
अगला लेख