Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में गाड़ी पार्क करना हुआ महंगा, प्रदूषण बढ़ा तो NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीस- 29 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. 29 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीस
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-2 लागू हो गया है. इसके तहत नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा फैसला लेते हुए पार्किंग फीस दोगुनी कर दी है. अब दिल्ली के NDMC इलाकों में गाड़ियां पार्क करना पहले से दोगुना महंगा हो गया है. NDMC अधिकारियों ने बताया कि यह कदम वाहनों की आवाजाही को कम करने और लोगों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता लगातार 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच रही है. प्रदूषण स्तर 300 के पार दर्ज किया गया है। ऐसे में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन आयोग (CAQM) ने स्टेज-II लागू करने का आदेश जारी किया. GRAP स्टेज-II लागू होने के साथ-साथ दिल्ली में डीजल जेनरेटर के उपयोग पर भी रोक लगाई गई है (जरूरी सेवाओं को छोड़कर)... वहीं, सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव और सफाई अभियानों को भी तेज कर दिया गया है. NDMC के एक अधिकारी ने कहा कि जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होता, बढ़ी हुई पार्किंग दरें जारी रहेंगी.
ICC Women's World Cup 2025 के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम
ICC Women's World Cup 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम पहुंच गई है. यह लगातार तीसरी बार है जब टीम आईसीसी फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में महज 194 रन पर सिमट गई.
हर घर में सरकारी नौकरी देना बहुत बड़ी चुनौती है: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव
बिहार चुनाव पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, " हर घर में सरकारी नौकरी देना बहुत बड़ी चुनौती है. अगर हर परिवार को सरकारी नौकरी मिल जाए तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी... अगर नीतीश कुमार उनके (एनडीए) सीएम चेहरे हैं, तो ठीक है, एक तरफ युवा होंगे और दूसरी तरफ बुजुर्ग... डोनाल्ड ट्रंप की सुई एक बिंदु पर अटकी हुई है. उनके बयानों का कोई महत्व नहीं है. सभी जानते हैं कि पाकिस्तानी डीजीएमओ ने हमसे संपर्क कर युद्धविराम की मांग की थी... अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि भारत उनके निर्देशों के अनुसार बैठेगा या खड़ा रहेगा, तो यह उनकी गलतफहमी है... अगर पीएम मोदी हर छठ में डुबकी लगाते, तो बात समझ में आती... पीएम मोदी हर चुनाव से पहले एक मैनेज्ड इवेंट करते हैं..."
अफगानिस्तान में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप
अफगानिस्तान में फिर से धरती हिली है. बुधवार को यहां 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी गहराई 10 किमी बताई गई है.
‘राहुल गांधी को बोलने का कोई हक नहीं...पीएम मोदी पर तंज को लेकर जीतन राम मांझी का पलटवार
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए ‘डांस’ वाले तंज पर अब केंद्रीय मंत्री और हम (सेक्युलर) पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मांझी ने कहा, “वोट के लिए राहुल गांधी क्या-क्या नहीं बोलते. उनकी सरकार ने तो डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न तक नहीं दिया था. जब यह सरकार (एनडीए) आई, तभी अंबेडकर जी को भारत रत्न मिला। राहुल गांधी को बोलने का कोई हक नहीं है.” दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि देश में विकास की जगह सिर्फ ‘ड्रामा और डांस’ हो रहा है.
ICC Womens World Cup 2025: लॉरा वुल्फार्ट का शतक, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने रखा 320 रन का लक्ष्य
ICC Womens World Cup 2025 में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 320 रन का लक्ष्य रखा है. लॉरा वुल्फार्ट ने 143 गेंद पर 169 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, ताजमिन ब्रिट्स ने 45 और मारिजाना काप ने 42 रन बनाए. Chloe Tryon 33 और Nadine de Klerk 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
सोनम वांगचुक की पत्नी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने नजरबंदी आदेश पर मांगा केंद्र से जवाब
सोनम वांगचुक की पत्नी गितांजलि अंग्मो ने बताया कि नजरबंदी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और केंद्र सरकार से 10 दिनों में जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि आदेश 10-11 पुराने वीडियोज़ और पांच एफआईआर पर आधारित है, जिनमें से ज्यादातर का वांगचुक से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इसे मनमाना और असंवैधानिक कदम बताया.
पीएम मोदी बोले- Maritime India Vision से बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी, जलमार्गों में 700% तक वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित Maritime Leaders’ Conclave को संबोधित करते हुए भारत के समुद्री क्षेत्र में हो रहे तेज़ बदलावों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत अब समुद्री व्यापार और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है. मोदी ने कहा, “Coastal Shipping Act को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह व्यापार को आसान बनाए और सप्लाई चेन की सुरक्षा को मज़बूती दे. Maritime India Vision के तहत अब तक 150 से ज़्यादा पहलें शुरू की गई हैं, जिनसे देश के समुद्री क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिले हैं.” प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत के प्रमुख बंदरगाहों की क्षमता अब दोगुनी हो चुकी है, और जहाज़ों के turnaround time यानी बंदरगाह पर रुकने और आगे बढ़ने का औसत समय भी काफी घटा है. उन्होंने कहा कि “क्रूज़ टूरिज्म में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे तटीय राज्यों की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नया जीवन मिला है. वहीं, आंतरिक जलमार्गों पर माल ढुलाई में 700% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.” मोदी ने यह भी जोड़ा कि इन सुधारों के पीछे भारत की दीर्घकालिक दृष्टि है- देश को एक वैश्विक समुद्री हब बनाना और तटीय राज्यों को आर्थिक शक्ति केंद्र के रूप में विकसित करना.
रेखा गुप्ता का राहुल गांधी पर हमला, कहा- महाठगबंधन वोटों के लिए किसी भी हद तक जा सकता है
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महाठगबंधन पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन वोट पाने के लिए देश का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटता. गुप्ता ने कहा, “महाठगबंधन के लोग चुनाव में वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वे देश को छोटा दिखा सकते हैं, किसी पर भी निजी टिप्पणी कर सकते हैं, यहां तक कि किसी की मां पर भी टिप्पणी करने से नहीं चूकते. उनका एकमात्र लक्ष्य है- वोट लेना और जनता को धोखा देना.” उन्होंने आगे कहा, “उन्हें लगता है कि वे बिहार की जनता को बेवकूफ बना लेंगे, लेकिन बिहारी भोला हो सकता है, मूर्ख नहीं. बिहार की जनता विकास चाहती है. वह विकास जो उन्होंने एनडीए के शासन में देखा है.”