पीएम मोदी बोले- Maritime India Vision से... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में गाड़ी पार्क करना हुआ महंगा, प्रदूषण बढ़ा तो NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीस- 29 अक्टूबर की बड़ी खबरें
पीएम मोदी बोले- Maritime India Vision से बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी, जलमार्गों में 700% तक वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित Maritime Leaders’ Conclave को संबोधित करते हुए भारत के समुद्री क्षेत्र में हो रहे तेज़ बदलावों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत अब समुद्री व्यापार और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है. मोदी ने कहा, “Coastal Shipping Act को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह व्यापार को आसान बनाए और सप्लाई चेन की सुरक्षा को मज़बूती दे. Maritime India Vision के तहत अब तक 150 से ज़्यादा पहलें शुरू की गई हैं, जिनसे देश के समुद्री क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिले हैं.” प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत के प्रमुख बंदरगाहों की क्षमता अब दोगुनी हो चुकी है, और जहाज़ों के turnaround time यानी बंदरगाह पर रुकने और आगे बढ़ने का औसत समय भी काफी घटा है. उन्होंने कहा कि “क्रूज़ टूरिज्म में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे तटीय राज्यों की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नया जीवन मिला है. वहीं, आंतरिक जलमार्गों पर माल ढुलाई में 700% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.” मोदी ने यह भी जोड़ा कि इन सुधारों के पीछे भारत की दीर्घकालिक दृष्टि है- देश को एक वैश्विक समुद्री हब बनाना और तटीय राज्यों को आर्थिक शक्ति केंद्र के रूप में विकसित करना.