NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीसदिल्ली में बढ़ते... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में गाड़ी पार्क करना हुआ महंगा, प्रदूषण बढ़ा तो NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीस- 29 अक्टूबर की बड़ी खबरें
NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीस
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-2 लागू हो गया है. इसके तहत नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा फैसला लेते हुए पार्किंग फीस दोगुनी कर दी है. अब दिल्ली के NDMC इलाकों में गाड़ियां पार्क करना पहले से दोगुना महंगा हो गया है. NDMC अधिकारियों ने बताया कि यह कदम वाहनों की आवाजाही को कम करने और लोगों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता लगातार 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच रही है. प्रदूषण स्तर 300 के पार दर्ज किया गया है। ऐसे में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन आयोग (CAQM) ने स्टेज-II लागू करने का आदेश जारी किया. GRAP स्टेज-II लागू होने के साथ-साथ दिल्ली में डीजल जेनरेटर के उपयोग पर भी रोक लगाई गई है (जरूरी सेवाओं को छोड़कर)... वहीं, सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव और सफाई अभियानों को भी तेज कर दिया गया है. NDMC के एक अधिकारी ने कहा कि जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होता, बढ़ी हुई पार्किंग दरें जारी रहेंगी.