Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “तेजस्वी-तेजस्वी क्यों? और भी नेता हैं…” - बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव का बयान, बोले- जनता में JJD की लहर
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. 29 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 29 Oct 2025 10:37 AM
यूपी में सीएम योगी ने बढ़ाया गन्ने का रेट, अब हर क्विंटल पर मिलेंगे 30 रुपये ज़्यादा
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी ने गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से किसानों की आय में सीधा इज़ाफा होगा और राज्य के ग्रामीण अर्थतंत्र को बड़ी मजबूती मिलेगी.
नई दरों के अनुसार, अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वहीं, देर से पकने वाली प्रजाति का मूल्य भी 355 रुपये से बढ़कर 385 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
- 29 Oct 2025 10:31 AM
“तेजस्वी-तेजस्वी क्यों? और भी नेता हैं…” - बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव का बयान, बोले- जनता में JJD की लहर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीति का माहौल गरमाता जा रहा है. जब पत्रकारों ने जनशक्ति जनता दल (JJD) नेता तेज प्रताप यादव से पूछा कि महागठबंधन का घोषणापत्र तेजस्वी यादव क्यों जारी कर रहे हैं, तो उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दिया, “आप हमेशा मुझसे तेजस्वी जी के बारे में ही क्यों पूछते हैं? और भी नेता हैं, उनके बारे में क्यों नहीं बात करते?” तेज प्रताप ने कहा कि जनशक्ति जनता दल अगर सत्ता में आती है तो राज्य से पलायन को रोकने और बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी. उन्होंने दावा किया कि जहां-जहां वे जा रहे हैं, वहां जनता में JJD के समर्थन की “लहर” साफ दिखाई दे रही है.
- 29 Oct 2025 10:23 AM
“अगर CM तय है तो एलान क्यों नहीं?” - मुकेश सहनी का नीतीश-एनडीए पर कटाक्ष
महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कटाक्ष भरा बयान दिया है. सहनी ने कहा, “अगर एनडीए ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर लिया है, तो फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक एलान क्यों नहीं करते? महाराष्ट्र में भी चुनाव एकनाथ शिंदे के नाम पर लड़ा गया था, लेकिन आखिर में उन्हें ही किनारे कर दिया गया.” सहनी ने कहा कि बिहार की जनता अब “चेहरों के खेल” से ऊब चुकी है और उसे यह साफ जवाब चाहिए कि चुनाव जीतने के बाद असली नेतृत्व कौन करेगा. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन इस मामले में साफ है और “हमारे गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है, नेतृत्व स्पष्ट है.”
- 29 Oct 2025 9:53 AM
चक्रवात ‘मोंथा’ का कहर: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में केला खेती तबाह, अगले कुछ घंटों में कमजोर पड़ने की संभावना
आंध्र प्रदेश के कोनसीमा ज़िले में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर विनाशकारी साबित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तेज़ हवाओं और भारी बारिश के चलते इलाके में केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि तेज़ तूफ़ानी झोंकों ने सैकड़ों एकड़ में फैली खेती को पलभर में जमीन पर गिरा दिया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.
IMD के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, चक्रवात मोंथा अब उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, और अगले तीन घंटों में गहरे दबाव (Deep Depression) में बदल जाएगा. इसके बाद अगले छह घंटों में यह साधारण दबाव (Depression) में तब्दील हो जाएगा. यानी, तूफान की तीव्रता धीरे-धीरे घटती जाएगी, लेकिन इससे पहले तक यह तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं लेकर आएगा.
- 29 Oct 2025 9:43 AM
बिहार चुनाव 2025: प्रचार अभियान के लिए निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से आगामी #BiharElection2025 के लिए चुनाव प्रचार पर रवाना हुए. एनडीए की ओर से वह आज कई जिलों में जनसभाएं और रैलियां करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान नीतीश विकास कार्यों और ‘सुशासन’ के अपने एजेंडे को जनता के बीच प्रमुखता से रखेंगे.
- 29 Oct 2025 9:12 AM
'जननायक बनता है, पैदा नहीं होता'- बिहार में महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी का बयान
बिहार में महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, कि 'एक सच्चा जननायक पैदा नहीं होता, बल्कि अपने कर्मों से बनता है. हमारे कर्पूरी ठाकुर अपने कर्मों से जननायक बने. और इस देश में हर बेटा अपने काम से जननायक बन सकता है. यह सोचना गलत है कि एक बार कोई जननायक बन गया तो दूसरा नहीं बन सकता.
तेजस्वी यादव भी आगे चलकर जननायक बन सकते हैं, राहुल गांधी बन सकते हैं, और आप भी- अगर आप उस रास्ते पर चलते हैं.” मुकेश सहनी के इस बयान को राजनीतिक हलकों में बिहार चुनाव 2025 के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सहनी ने यह भी कहा कि जनता ही तय करती है कि कौन ‘जननायक’ कहलाने लायक है, और जो व्यक्ति जनता के बीच रहकर उनके लिए काम करता है, वही सच्चा नेता होता है.
- 29 Oct 2025 9:05 AM
'जंगलराज' पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान- 'मैंने खुद नहीं, पर पिता के जरिए महसूस किया था असर… Nitish Kumar को हमेशा CM के रूप में देखा”
अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर ने ‘जंगलराज’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “मैंने उस दौर को सीधे तौर पर नहीं देखा, लेकिन बहुत लोगों से उसके बारे में सुना है. मैंने इसे अप्रत्यक्ष रूप से तब महसूस किया, जब मेरे पिता उस स्थिति से प्रभावित हुए और उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी की दिशा बदल दी. उसी समय से जब मुझे समझ आने लगा कि ‘मुख्यमंत्री’ का मतलब क्या होता है और उस पद की अहमियत क्या है, तब से मैंने हमेशा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में ही देखा है.” मैथिली ठाकुर ने यह बात अपने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में स्थिरता और सुशासन की पहचान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल से जुड़ी रही है.
- 29 Oct 2025 8:27 AM
“जो संविधान की बातें करते हैं, वही तोड़ रहे हैं नियम” - दिलीप घोष का प्रशांत किशोर पर तंज
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है. घोष ने कहा कि जो व्यक्ति पूरे देश को कानून और संविधान का पाठ पढ़ाते हैं, वही खुद अनैतिक तरीके से काम कर रहे हैं. दिलीप घोष ने कहा, “प्रशांत किशोर, जो देश को संविधान की सीख देते हैं, वही अब संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं. वे बंगाल में टीएमसी के साथ व्यापार करने आए थे, और अब उन्हीं समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वे बड़ी बातें करते हैं लेकिन उनका आचरण संविधान के विपरीत है. आखिर कोई व्यक्ति दो जगहों पर मशहूर कैसे हो सकता है? यह हमारे देश का दुर्भाग्य है.”
- 29 Oct 2025 7:59 AM
दिल्ली के उस्मानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल होकर गिरफ्तार
पूर्वोत्तर दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी कई आपराधिक मामलों में शामिल है और उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी.
- 29 Oct 2025 7:32 AM
दिल्ली का इंडिया गेट धुंध में लिपटा, प्रदूषण से बेहाल लोग बोले-‘सांस लेना भी मुश्किल हो गया’
दिल्ली के इंडिया गेट से सामने आईं ताज़ा तस्वीरें राजधानी की खराब हवा का हाल बयां कर रही हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इस इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 282 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोग परेशान हैं और स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभावों को लेकर चिंता जता रहे हैं.





