'मैं जाति जनगणना को सपोर्ट करता हूं, लेकिन...'; राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तारीफ कर पूछे ये सवाल- VIDEO
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले का समर्थन करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि वह जाति आधारित जनगणना के पक्ष में हैं, लेकिन इसके साथ कुछ जरूरी सवाल भी उठाए.;
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना पर अहम फैसले के कुछ घंटों बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा एलान कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि अगर सरकार चाहे तो उनकी पार्टी इस जनगणना को डिजाइन करने में हरसंभव मदद देने को तैयार है. राहुल का कहना है कि यह जनगणना केवल आंकड़ों का खेल नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अब तक इस मुद्दे पर टालमटोल करती रही है, जबकि देश की असली तस्वीर सामने लाने के लिए जातिगत आंकड़े बेहद जरूरी हैं.
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से घोषित जातिगत जनगणना का स्वागत किया है, लेकिन इसके साथ उन्होंने कुछ अहम सवाल भी खड़े कर दिए हैं. राहुल गांधी ने कहा, 'हमने संसद में साफ कहा था कि हम जाति जनगणना करवाएंगे. हमने यह भी कहा था कि आरक्षण की 50% की कृत्रिम सीमा (कप) को खत्म करेंगे. नरेंद्र मोदी उस वक्त कहते थे कि ऐसे सिर्फ 4 केस हैं. अब अचानक 11 साल बाद सरकार ने जाति जनगणना का एलान कर दिया. हम इसका पूरा समर्थन करते हैं लेकिन हम एक स्पष्ट टाइमलाइन चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि यह केवल पहला कदम है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'तेलंगाना ने इस दिशा में एक मॉडल पेश किया है और यह देशभर के लिए एक ब्लूप्रिंट बन सकता है. हम सरकार को जाति जनगणना के डिजाइन में पूरा सहयोग देने को तैयार हैं. बिहार और तेलंगाना- दोनों के उदाहरण हमारे सामने हैं और दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है. राहुल ने जोर दिया कि सरकार को साफ बताना चाहिए कि यह जनगणना कब पूरी होगी और इसके नतीजे कब जनता के सामने लाए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इस प्रक्रिया को मजबूती से आगे बढ़ाने को तैयार है.
राहुल गांधी ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से OBC, दलित और वंचित वर्गों की सही हिस्सेदारी की मांग कर रही है और इस दिशा में सरकार अगर ईमानदारी से कदम उठाती है तो कांग्रेस भी पूरी मदद को तैयार है. वहीं मीडिया ने राहुल गांधी ने पूछा कि मोदी सरकार क्या बिहार चुनाव या पहलगाम हमले को लेकर ऐसा कुछ कर रही है इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जैसा भी कह रही हो मैं सपोर्ट करता हू और समय सीमा कब होगी ये सरकार बतांए.
पहलगाम हमले पर क्या बोले राहुल गांधी
इसके बाद राहुल गांधी ने पहलगाम हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जो भी हुआ स्वीकार्य योग्य नहीं, फिलहाल सरकार को विपक्ष का पूरा साथ है और नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना है. इसी के साथ आगे राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज कानपुर गया है वहां के पीड़ित परिवार ने कहा कि मेरा संदेश मोदी तक पहुंचा दीजिएगा की मेरे बच्चे को शहीद का दर्जा दिया जाए. साथ ही पीए मोदी ने कहा कि पूरा विपक्ष उनके साथ और उनको एक्शन लेना चाहिए. साथ ही आतंकियों को लेकर कहा कि इन आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि दोबारा हिंदुस्तान पर हमला करने से पहले कई बार सोचे.
दरअसल विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर गए थे जहां पर उन्होंने शुभम द्विवेदी के पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की है जिसके बाद मृतक परिवार की ओर से कहां गया कि मेरे बच्चे को शहीद का दर्जा दिया जाए जिसके बाद राहुल गांधी ने जाति जनगणना के दौरान कहा है.