10 साल का प्यार बना जुनून! शादीशुदा प्रेमिका से बातचीत हुई बंद, तो प्रेमी ने झाड़ियों में लगा दिया कैमरा
गुजरात के मेहसाणा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया. यहां एक शख्स ने अपनी पुरानी प्रेमिका की शादी के बाद भी उस पर नज़र रखने के लिए झाड़ियों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया. एक दिन सफाई करते हुए महिला के पति को यह कैमरा मिला और फिर सारी सच्चाई सामने आई.;
गुजरात के मेहसाणा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 साल का पुराना प्यार जुनून में बदल गया. यहां एक शख्स ने अपनी पुरानी प्रेमिका की शादी के बाद भी उस पर नज़र रखने के लिए झाड़ियों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया. कैमरे के ज़रिए वह दिन-रात उसकी हर हरकत पर नज़र रखता था.
जब महिला के पति को यह कैमरा मिला और उसने फुटेज देखी, तो सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए. मामला तब खुला जब महिला का पति झाड़ियों की सफाई कर रहा था और उसे कैमरा दिखाई दिया.
शादी के बाद भी चलता रहा रिश्ता
महिला आंगनवाड़ी में काम करती है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के साथ उसका रिश्ता करीब 10 साल पुराना था. दोनों के बीच गहरा प्रेम था और शादी के बाद भी बातचीत का सिलसिला जारी रहा. दोनों अक्सर कॉल और मैसेज के जरिए कॉन्टैक्ट में रहते थे. लेकिन एक दिन महिला के पति ने उसके मोबाइल में चैट देख ली. इसके बाद उसे सारा सच पता चल गया.
पति ने करवाया रिश्ता खत्म, लेकिन प्रेमी नहीं माना
पति ने अपनी पत्नी को समझाया कि अब शादी हो चुकी है, इसलिए पुराने रिश्ते को खत्म कर देना ही बेहतर है. महिला ने भी पति की बात मान ली और प्रेमी से बात करना बंद कर दिया. पति और पत्नी दोनों ने मिलकर आरोपी से साफ कह दिया कि अब किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहते. लेकिन प्रेमी इस फैसले को मान नहीं पाया. उसने महिला का पीछा करना शुरू कर दिया. वह रोज़ उसे आंगनवाड़ी से घर तक फॉलो करता और मौका मिलते ही उसे देखता रहता था.
झाड़ियों में मिला कैमरा, खुल गई पोल
कुछ दिनों पहले महिला का पति घर के पीछे की झाड़ियों की सफाई कर रहा था. तभी उसकी नज़र एक छोटे से कैमरे पर पड़ी. पहले तो उसने सोचा कि यह किसी बच्चे का खिलौना होगा, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि यह असली सीसीटीवी कैमरा है. उसने तुरंत कैमरे का मैमोरी कार्ड निकाला और फुटेज देखी. फुटेज में आरोपी खुद कैमरा लगाते हुए दिखाई दिया. इससे उसकी करतूत का पूरा पर्दाफाश हो गया.
पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच जारी
बावलू थाने के इंस्पेक्टर एस.आर. चौधरी के अनुसार, महिला के पति ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई. शुरुआती जांच में साफ हुआ कि आरोपी ने कैमरा महिला की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए लगाया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कैमरा व फुटेज को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
यह घटना न केवल निजी जिंदगी में दखल देने की हद दिखाती है, बल्कि इस बात की चेतावनी भी देती है कि तकनीक का गलत इस्तेमाल कैसे इंसान को अपराध की राह पर ले जा सकता है. प्रेम का नाम लेकर ऐसा जुनून अब कानून के शिकंजे में है.