हाईवे पर खून, अस्पतालों में चीखें... तेलंगाना में बस-ट्रक की टक्कर ने उजाड़े घर, अबतक 24 लोगों की मौत
रंगारेड्डी जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा पूरे तेलंगाना को हिला गया. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को सामने से टक्कर मारी, जिससे अबतक 24 लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई घायल हो गए. राहत-बचाव तुरंत शुरू हुआ, लेकिन हादसे ने फिर एक बार सड़क सुरक्षा, ओवरस्पीडिंग और नियमों की अनदेखी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासन सक्रिय, घायलों का इलाज जारी है.
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह ऐसा मंजर सामने आया, जिसने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार टिपर लोरी ने यात्री बस को सामने से टक्कर मारी और देखते ही देखते बस का अगला हिस्सा कबाड़ में बदल गया. 70 लोगों को लेकर जा रही यह बस सिर्फ कुछ सेकंड में मौत के साए में बदल गई, और सड़क पर चीख-पुकार का सन्नाटा छा गया. मौके पर अबतक 24 लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.
हादसे ने सिर्फ सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा नहीं किया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि लापरवाही और रफ्तार का मिलकर बना कॉम्बिनेशन किस तरह एक पल में कई परिवारों को उजाड़ सकता है. घटना के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए, लेकिन हादसे की भयावहता लगभग हर चेहरे पर डर बनकर छाई रही. राज्य सरकार से लेकर विपक्ष तक, सभी नेताओं ने इस त्रासदी पर दुःख व्यक्त किया है और घायलों के इलाज से लेकर मुआवजे तक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कैसे हुआ हादसा?
चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास एक टिपर ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और सामने से आ रही टीजीएसआरटीसी बस से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में लदी बजरी का बड़ा हिस्सा बस के अंदर जा गिरा, जिससे सामने बैठे यात्री मौके पर ही दब गए. पुलिस के शुरुआती बयान में तेज रफ्तार और गलत लेन ड्राइविंग को मुख्य कारण माना गया है.
बस में सवार थे 70 यात्री
बस में कुल 70 यात्री सवार थे, जिनमें से कई ऑफिस कर्मचारी व ग्रामीण यात्री थे. हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और कई लोग अंदर फंस गए. स्थानीय ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने में करीब एक घंटे से ज्यादा समय लगा.
FIR दर्ज, ट्रक चालक की तलाश जारी
चेवेला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक में ओवरलोडेड बजरी भरी थी और चालक ने लेन नियमों का उल्लंघन किया. हादसे की विस्तृत फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद सरकारी अस्पतालों में आपात व्यवस्था
घायलों को पहले चेवेला सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हैदराबाद के बड़े हॉस्पिटलों में शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों के अनुसार कई पीड़ितों की हड्डियाँ टूट चुकी हैं और कई को हेड इंजरी है, जिनका इलाज तुरंत ICU में शुरू किया गया.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का निर्देश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने CS और DGP से कहा कि घायलों को हैदराबाद तक एयरलिफ्ट या एंबुलेंस से तुरंत पहुंचाया जाए और इलाज में कोई कमी न रहे.
सिर्फ हादसा नहीं, सिस्टम की चेतावनी: परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने आरटीसी के एमडी और जिला कलेक्टर से बात कर घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की फिर से समीक्षा की जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों.
राज्य सरकार तुरंत दे मुआवजा: KTR
बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री केटीआर ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया और कहा कि यह हादसा पूरे तेलंगाना के लिए दुखद दिन है. उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता जारी की जाए और गंभीर घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिले.
क्या बोले पीड़ितों के परिवार?
हादसे में मारे गए कई यात्री अपने परिवार के कमाने वाले सदस्य थे. कई परिजन घटनास्थल और अस्पताल के बाहर बदहवास हालत में जानकारी का इंतज़ार कर रहे थे. एक पीड़ित के परिजन ने कहा, “हमने सोचा था बस कुछ घंटों में मिल जाएंगे, लेकिन फोन आया तो कहा गया अब वो वापस नहीं आएगा.” हादसे ने कई घरों में चूल्हा ठंडा कर दिया है.





