Begin typing your search...

छठ महापर्व में डूबे कई घरों के चिराग! झारखंड में 25, बिहार में 83 की दर्दनाक मौत, कई जिलों में मातम

छठ महापर्व के दौरान जहां देशभर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला, वहीं इस आस्था के पर्व ने कई परिवारों को गहरे दुःख में डुबो दिया. झारखंड और बिहार से दर्दनाक खबरें सामने आई हैं- जलाशयों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में दोनों राज्यों में कुल 108 लोगों की मौत हो गई है.

छठ महापर्व में डूबे कई घरों के चिराग! झारखंड में 25, बिहार में 83 की दर्दनाक मौत, कई जिलों में मातम
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Oct 2025 7:41 AM IST

छठ महापर्व के दौरान जहां देशभर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला, वहीं इस आस्था के पर्व ने कई परिवारों को गहरे दुःख में डुबो दिया. झारखंड और बिहार से दर्दनाक खबरें सामने आई हैं- जलाशयों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में दोनों राज्यों में कुल 108 लोगों की मौत हो गई है. झारखंड में जहां बच्चों समेत 25 लोगों की जान चली गई, वहीं बिहार में 83 लोगों की मौत की सूचना है. प्रशासन की ओर से राहत और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कई जिलों में छठ घाट मातम में बदल गए.

झारखंड में 25 की मौत, गिरिडीह में सबसे ज्यादा हादसे

झारखंड के गिरिडीह जिले में सबसे ज्यादा 7 लोगों की डूबने से मौत हुई है. इसके अलावा हजारीबाग और सिमडेगा में 4-4, जमशेदपुर (चांडिल) में 3, कोडरमा और देवघर में 2-2, जबकि गढ़वा, चतरा और रांची में 1-1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है.

हजारीबाग के कटकमसांडी इलाके में तालाब में डूबने से दो सहोदर बहनों समेत चार की मौत हो गई. वहीं सिमडेगा के बानो में भी चार बच्चियों की डूबने से जान चली गई. चतरा जिले के दानरो नदी घाट पर डूबने से एक किशोर की मौत हुई, जबकि प्रतापपुर में छठ पूजा के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई.

गिरिडीह के कई गांवों में छाया मातम

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के धीरोसिंगा गांव के दिलीप राय, नवडीहा ओपी के परांचीडीह की अंशु कुमारी, धनवार के चितरडीह के नंदलाल साव, दशरोडीह के धीरज कुमार और बिरनी प्रखंड के पिपराडीह गांव में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य जगहों से भी डूबकर मौत की खबरें आई हैं. कोडरमा जिले में अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटे के भीतर दो लोगों की जान चली गई.

बिहार में भी दर्दनाक आंकड़ा: 83 लोगों की डूबने से मौत

झारखंड के साथ-साथ बिहार से भी दुःखद आंकड़े सामने आए हैं. विभिन्न जिलों में छठ घाटों पर डूबने की घटनाओं में 83 लोगों की जान चली गई. राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को राहत और मुआवजे के निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन की टीमें घाटों पर तैनात हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालु छठ घाटों पर भीड़भाड़ और गहरे पानी में जाने से बचें. साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को घाट के पास अकेले न जाने देने की सलाह दी गई है.

Jharkhand News
अगला लेख