दिल्ली की AQI 400 के पार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक लगातार उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों पर मोंथा तूफान और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बादल छाए रहेंगे और मध्यम से तेज बारिश होगी. वहीं, 4 नवंबर को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में हल्की हवाओं के साथ बारिश से मौसम बदलेगा और अगले सप्ताह से सुबह घना कोहरा सर्दी का कहर शुरू होगा.
देश के कई हिस्सों में फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 6 नवंबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में मोंथा तूफान और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर देखने को मिलेगा. इन राज्यों में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. 4 नवंबर से हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में हल्की हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इससे मौसम में ठंडक बढ़ेगी और अगले सप्ताह से सुबह के समय घना कोहरा छाना शुरू हो जाएगा. यह कोहरा ठंड के मौसम की शुरुआत का संकेत देगा.
वहीं, पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 5 नवंबर तक ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. इसके कारण तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड का असर कई गुना बढ़ जाएगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में मोंथा तूफान कमजोर जरूर होगा, लेकिन इसका असर अब भी रहेगा. पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में आंधी, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम और प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हल्का कोहरा रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा, यानी ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. 3 नवंबर को आसमान साफ रहेगा, मगर 4 नवंबर से बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव आएगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के आसपास है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. दिल्ली के 17 निगरानी केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' स्तर की वायु गुणवत्ता दर्शाता है. CPCB के मानकों के मुताबिक 0–50 को अच्छा, 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बेहद खराब और 401–500 गंभीर श्रेणी मानी जाती है.
उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश में सोमवार को मोंथा तूफान और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है. बारिश से फिलहाल ठंडक थोड़ी कम होगी, लेकिन जैसे ही आसमान साफ होगा और पछुआ हवाएं चलेंगी, तापमान अधिक गिर जाएगा और ठंड बढ़ जाएगी. IMD ने 4 से 6 नवंबर के बीच पूर्वी यूपी सहित विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और बौछारों की चेतावनी दी है. इन बारिशों से किसानों को फसलों का नुकसान होने की आशंका है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में 4 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे कुल्लू, मंडी, शिमला, ऊना, हमीरपुर, सोलन, चंपा और कांगड़ा में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी. किन्नौर, लाहौल-स्पीति, ताबो और कुकुमसेरी जैसे क्षेत्रों में तापमान माइनस तक गिर सकता है. उत्तराखंड में भी 5 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से वातावरण में जबरदस्त ठंडक बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इससे मैदानी भागों में भी तापमान गिरेगा और सुबह-शाम तेज ठंड तथा घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है.
बिहार और राजस्थान में मौसम
बिहार में मोंथा तूफान का प्रभाव अभी बना रहेगा. सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में बादल गर्जने के साथ बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार पटना, गया, मोतिहारी, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और मधेपुरा जैसे जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। 4 नवंबर से मौसम साफ होते ही ठंड और कोहरा दोनों बढ़ जाएंगे. राजस्थान में भी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में 3 से 4 नवंबर के बीच बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन मौसमी गतिविधियों से न्यूनतम तापमान में 2–4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी. वर्तमान में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.





