क्या प्रियंका गांधी की होने वाली बहू Aviva Baig हैं मुस्लिम? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, यूजर्स बोले- घर में हिंदू पहचान से दूरी...
सोशल मीडिया पर अब प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग के धर्म को लेकर काफी बहस छिड़ती हुई दिखाई दे रही है. कई यूजर्स अवीवा को मुस्लिम बताकर टारगेट भी कर रहे हैं. इसको लेकर यूजर सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.;
Aviva Baig: जबसे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेट रैहान वाड्रा की सगाई की खबरे सामने आई हैं, तबसे हर कोई प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की होने वाली बहू के बारे में जानने का इच्छुक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गांधी परिवार की होने वाली बहू का नाम अवीवा बेग बताया जा रहा है, जो रेहान वाड्रा के साथ करीब 7 साल से रिलेशनशिप में हैं. जानकारी के मुताबिक हाल ही में रैहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसको अवीवा ने स्वीकार किया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि अभी तक दोनों की शादी की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अब अवीवा बेग को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है, जिसके बाद यूजर्स गांधी परिवार को टारगेट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब अलग-अलग पोस्ट सामने निकलकर आ रही है.
अवीवा के धर्म को लेकर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर अब प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग के धर्म को लेकर काफी बहस छिड़ती हुई दिखाई दे रही है. कई यूजर्स अवीवा को मुस्लिम बताकर टारगेट भी कर रहे हैं. इसको लेकर यूजर सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. @izeennatrana नाम के अकाउंट से पोस्ट शेयर करके लिखा गया 'कि राजीव गांधी ने ईसाई परिवार में विवाह किया, प्रियंका गांधी ने भी ईसाई परिवार में विवाह किया और अब रेहान वाड्रा का रिश्ता मुस्लिम परिवार से जुड़ने की चर्चा है. यह किसी एक फैसले की बात नहीं, यह एक लगातार चली आ रही सोच का पैटर्न है.'
आगे लिखा कि 'सवाल धर्म का नहीं है, सवाल उस मानसिकता का है जो अपने निजी जीवन में हिंदू परंपरा, हिंदू संस्कृति और हिंदू समाज को कभी अपनाने की जरूरत नहीं समझती, लेकिन सत्ता की भूख लगते ही हिंदुओं के नाम पर भाषण देने लगती है. Chronology समझिए घर में हिंदू पहचान से दूरी, और राजनीति में हिंदू वोटों पर पूरी निर्भरता। यही है कांग्रेस और गांधी परिवार की दोहरी राजनीति, जिसे आज देश न सिर्फ देख रहा है बल्कि सिरे से नकार भी चुका है.'
दूसरे यूजर ने लिखा 'निकाह जल्द ही होगा-रैहान गांधी और अवीवा बेग.' अवीवा बैग दिल्ली के बिजनेसमैन इमरान बेग की बेटी हैं. अवीवा खुद एक इंटीरियर डिजाइनर, फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. अवीवा Atelier 11 नाम की फोटोग्राफिक स्टूडियो की को-फाउंडर हैं.