Begin typing your search...

'बंगाल की आबादी खतरनाक तरीके से...2026 में बनेगी BJP', घुसपैठ को लेकर ममता सरकार पर आगबबूला हुए गृहमंत्री अमित शाह- 10 बातें

गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को जमकर सुनाया. अमित शाह ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कोलकाता में की. इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि आज के दिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारतीय तिरंगा लहराया था और आज का दिन सभी देशवासियों के लिए बेहद खास है.

बंगाल की आबादी खतरनाक तरीके से...2026 में बनेगी BJP, घुसपैठ को लेकर ममता सरकार पर आगबबूला हुए गृहमंत्री अमित शाह- 10 बातें
X
( Image Source:  X/ @ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 30 Dec 2025 1:50 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को जमकर सुनाया. अमित शाह ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कोलकाता में की. इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि आज के दिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारतीय तिरंगा लहराया था और आज का दिन सभी देशवासियों के लिए बेहद खास है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसके अलावा शाह ने अगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी कई बड़ी बाते कही और TMC के शासन में हुए भ्रष्टाचार और घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया.

नीचे पढ़ें अमित शाह के बयान की 10 बड़ी बातें

1. 'बंगाल के लिए अहम समय'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "आज से अप्रैल तक बंगाल के लिए यह बहुत अहम समय है, क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे. बंगाल में TMC सरकार के पिछले 15 सालों में, राज्य में घुसपैठ की वजह से लोगों में डर, भ्रष्टाचार, खराब शासन और चिंता देखी गई है."

2. 'बंगाल में बनेगी BJP'

उन्होंने कहा "BJP पश्चिम बंगाल के नागरिकों को यह भरोसा दिलाना और वादा करना चाहती है कि जैसे ही राज्य में BJP सरकार बनेगी, हम बंगाल की विरासत को फिर से जिंदा करेंगे और राज्य में विकास की नदी बहेगी.. हम गरीबों के कल्याण को भी प्राथमिकता देंगे। हम एक नेशनल ग्रिड बनाएंगे जो घुसपैठ को रोकेगा."

3. भ्रष्टाचार ने रोका बंगाल का विकास

उन्होंने कहा "राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार के कारण पश्चिम बंगाल में विकास रुक गया है. मोदी जी द्वारा शुरू की गई सभी फायदेमंद योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट का शिकार हो गई हैं. पिछले 14 सालों से डर और भ्रष्टाचार पश्चिम बंगाल की पहचान बन गए हैं. 15 अप्रैल 2026 के बाद, जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनेगी, तो हम बंगाल की विरासत और संस्कृति को फिर से जिंदा करेंगे. यह 'बंग भूमि' हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बीजेपी का गठन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था, जो यहीं के एक बड़े नेता थे."

4. दो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार

अमित शाह ने कहा कि "2026 में, BJP पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी..." 2014 के लोकसभा चुनावों में, BJP को 17% वोट और दो सीटें मिलीं। हमारी पार्टी को 2016 के विधानसभा चुनावों में 10% वोट और 3 विधानसभा सीटें मिलीं. 2019 के लोकसभा चुनावों में, BJP को 41% वोट और 18 सीटें मिलीं. 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को 21% वोट और 77 सीटें मिलीं. जिस पार्टी को 2016 में 3 सीटें मिली थीं, उसे 5 साल में 77 सीटें मिल गईं. इस बीच, कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई. कम्युनिस्ट गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिली। 2024 के लोकसभा चुनावों में, BJP को 39% वोट और 12 सीटें मिलीं. 2026 में, BJP पश्चिम बंगाल में बहुमत से सरकार बनाएगी."

5. TMC देखरेख में होती है घुसपैठ

उन्होंने कहा "यह पश्चिम बंगाल सरकार है जो बांग्लादेश के साथ बॉर्डर पर बाड़ लगाने के लिए ज़मीन नहीं दे रही है. क्या CM जवाब दे सकती हैं कि त्रिपुरा, असम, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर और गुजरात की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों रुक गई है? ऐसा इसलिए है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में आपकी देखरेख में घुसपैठ होती है ताकि आबादी का ढांचा बदला जा सके और आपके वोट मजबूत हो सकें."

6. घुसपैठियों के लिए दस्तावेज बना रही TMC

आगे शाह ने कहा "मैंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर ममता बनर्जी को 7 चिट्ठियां लिखी हैं. पिछले 6 सालों में, गृह सचिव तीन बार पश्चिम बंगाल आए हैं और राज्य के मुख्य सचिव के साथ मीटिंग की हैं. मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि जमीन देने में उन्हें क्या डर लग रहा है और क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, या आप चाहते हैं कि घुसपैठ जारी रहे? बंगाल सरकार इन घुसपैठियों के लिए दस्तावेज बना रही है। TMC घुसपैठ को रोक नहीं सकती और बंगाल की आबादी खतरनाक तरीके से बदल रही है..."

7. जमीन पर लागू होंगी योजनाएं

उन्होंने कहां कि "मैं पश्चिम बंगाल के नागरिकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद सभी मौजूदा राज्य सरकारी योजनाएं जारी रहेंगी. हम जो भी योजनाएं वादा करेंगे, उन्हें जमीन पर लागू किया जाएगा."

8. सताए हुए शरणार्थी भारत के नागरिक

उन्होंने कहा "मतुआ लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह बीजेपी का वादा है कि बंगाल आए सताए हुए शरणार्थी भारत के नागरिक हैं, और कोई भी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकता, ममता बनर्जी भी नहीं."

9. बाबरी मस्जिद निर्माण पर क्या बोले?

उन्होंने कहा "मंदिर और मस्जिद' की राजनीति कौन कर रहा है? एक पूर्व TMC विधायक है और दूसरा TMC. बंगाल के लोगों को यह तय करना होगा कि जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो ऐसी बातें (मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का निर्माण) करना कितना सही है. यहां, मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है; भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा, घुसपैठ, उद्योगों के पलायन जैसे और भी मुद्दे हैं."

10. आगे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा "अगला चुनाव घुसपैठ रोकने और घुसपैठियों को यहां से हटाने के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. बंगाल बॉर्डर से होने वाली घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है."

India Newsअमित शाहममता बनर्जी
अगला लेख