Begin typing your search...

कौन है प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग? बेटे रेहान वाड्रा ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से की सगाई; लोग बोले- मामा अब तक कुंवारे...

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के घर जल्द शहनाई गूंजने वाली है. दरसअल प्रियंका के बेटे रेहान वाड्रा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर रहे है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे.

कौन है प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग? बेटे रेहान वाड्रा ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से की सगाई; लोग बोले- मामा अब तक कुंवारे...
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Dec 2025 11:34 AM IST

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रसिद्ध बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा (जिनका पूरा नाम रेहान राजीव वाड्रा है) की सगाई की खबर हाल ही में सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेहान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को हाल ही में शादी के लिए प्रपोज किया था.

अवीवा ने इस प्रपोजल को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. दोनों एक-दूसरे को पिछले सात सालों से डेट कर रहे थे. सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को पूरी तरह से अपनी सहमति दे दी है. अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है, इसलिए यह रिश्ता दोनों पक्षों के लिए काफी सुविधाजनक भी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सगाई दोनों परिवार खुश

एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सगाई दिल्ली में हुई और दोनों परिवारों के बीच खुशी का माहौल है. रेहान वाड्रा एक युवा विजुअल आर्टिस्ट हैं, जो फोटोग्राफी और इंस्टॉलेशन आर्ट में काफी रुचि रखते हैं. उन्होंने पहले भी अपनी आर्ट एक्सहिबीशन्स लगाई हैं, जो काफी सराही गईं. अवीवा के बारे में ज्यादा सार्वजनिक जानकारी अवेलेबल नहीं है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वह एक साधारण और समझदार लड़की हैं.

कब होगी शादी?

अभी तक रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की शादी की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. दोनों परिवार आपसी बातचीत और सुविधा के अनुसार इस बारे में फैसला लेंगे. जल्द ही शादी की तारीख का ऐलान हो सकता है, लेकिन फिलहाल सब कुछ परिवार की सहमति पर निर्भर है. फैंस और शुभचिंतक इस जोड़े की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर मजाकिया टिप्पणी की जा रही है. लोगों का कहना है कि मामा अब तक कुंवारे बैठे है और उधर भांजा शादी रचाने जा रहा है.

प्रियंका गांधी वायनाड से हैं सांसद

प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी की बड़े नेता हैं और फिलहाल केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने हाल ही में हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. चुनाव के समय उन्होंने अपना और अपने पति रॉबर्ट वाड्रा का संपत्ति का पूरा ब्यौरा हलफनामे में दिया था. प्रियंका गांधी हमेशा से परिवार और राजनीति दोनों को संभालती आई हैं.

रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति और कारोबार

प्रियंका गांधी के हलफनामे के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा की कुल संपत्ति लगभग 65.54 करोड़ रुपये है. इसमें चल संपत्ति (जैसे बैंक बैलेंस, निवेश आदि) करीब 37.9 करोड़ रुपये की है, जबकि अचल संपत्ति (जमीन-जायदाद) 27.64 करोड़ रुपये की बताई गई है. उनके नाम पर करीब 10 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं. रॉबर्ट वाड्रा पेशे से एक सफल कारोबारी हैं. उन्हें महंगी कारों और बाइक्स का बहुत शौक है. उनके पास कुल तीन गाड़ियां हैं, जिनमें से एक टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत करीब 53 लाख रुपये है. उनका मुख्य कारोबार हैंडीक्राफ्ट आइटम्स (हेंडीक्राफ्ट आइटम्स) और कस्टम ज्वेलरी का है. उनकी कंपनी का नाम 'आर्टेक्स एक्सपोर्ट्स' है. इसके अलावा, वे रियल एस्टेट क्षेत्र में भी काफी एक्टिव हैं और कई अन्य कंपनियों में निवेश करके अपनी हिस्सेदारी रखते हैं. रॉबर्ट वाड्रा फिटनेस के भी शौकीन हैं और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. यह खबर वाड्रा और गांधी परिवार के लिए एक खुशी का मौका है. सभी शुभचिंतक इस नए जोड़े को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

राहुल गांधीकांग्रेस
अगला लेख