Begin typing your search...

राजस्थान में होगी 25 साल की Aviva Baig की Raihan Vadra से सगाई, देखिए प्रियंका गांधी की बहू के Photos

जब प्रियंका गांधी के बेटे रायहान वाड्रा की सगाई की खबरें आई है हर कोई उनकी होने वाली दुल्हनियां के बारें में जानना चाहता है. रायहान जो अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से धूमधाम से सगाई करने जा रहे है और कुछ ही महीनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

राजस्थान में होगी 25 साल की Aviva Baig की Raihan Vadra से सगाई, देखिए प्रियंका गांधी की बहू के Photos
X
( Image Source:  Instagram: avivabaig )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Dec 2025 2:48 PM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के 25 साल के बेटे रायहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है. सूत्रों के अनुसार, दोनों सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और हाल ही में रायहान ने अवीवा को शादी का प्रपोजल दिया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. दोनों परिवारों की मौजूदगी में यह प्रस्ताव रखा गया और सभी ने इस रिश्ते को पूरी तरह से मंजूरी दे दी है.

दोनों परिवार सालों से बहुत करीबी हैं, और माना जा रहा है कि सगाई का एक ग्रैंड पैलेस राजस्थान के रणथंबोर में आयोजित होगा. गांधी परिवार भी नए साल का जश्न मनाने और वन्यजीव पार्क घूमने के लिए वहां पहुंच चुका है. शादी कुछ महीनों में होने की उम्मीद है. अवीवा बेग दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती हैं और एक प्रतिभाशाली युवा कलाकार हैं. आइए, जानते हैं उनके बारें में.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

1-अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं. उनके पिता इमरान बेग एक सफल बिजनेसमैन हैं, जबकि मां नंदिता बेग पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. प्रियंका गांधी और नंदिता बेग पुरानी अच्छी दोस्त हैं. कहा जाता है कि नंदिता ने प्रियंका की मदद से कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का इंटीरियर डिजाइन किया था. दोनों परिवार सालों से बहुत करीब हैं.

Instagram: avivabaig

2-अवीवा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मशहूर मॉडर्न स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की. उनकी एजुकेशन ने उन्हें क्रिएटिव फील्ड में मजबूत आधार दिया.

Instagram: avivabaig

3-रायहान और अवीवा सात साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़े थे, जिससे उनकी दोस्ती शुरू हुई. दोनों को फोटोग्राफी और आर्ट का शौक है, जो उन्हें और करीब लाया. परिवारों की करीबी की वजह से यह रिश्ता स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ा.

4-अवीवा अपनी मां की तरह इंटीरियर डिजाइनर हैं. साथ ही, वह एक टैलेंटेड फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर भी हैं. वह Atelier 11 नाम की फोटोग्राफिक स्टूडियो की को-फाउंडर हैं, जो ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करती है.

Instagram: avivabaig

5-अवीवा फोटोग्राफी के जरिए सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना पसंद करती हैं. वह अपनी तस्वीरों से सोसाइटी में पॉजिटिव बदलाव लाना चाहती हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो में भी यह बात साफ झलकती है.

Instagram: avivabaig

5-अवीवा ने हाल के सालों में अपनी कला को कई जगह प्रदर्शित किया है. इनमें 'यू कैन नॉट मिस दिस' (इंडिया आर्ट फेयर, 2023), 'द इल्यूसरी वर्ल्ड' (2019) और अन्य प्रदर्शनियां शामिल हैं. उनकी कला को काफी सराहना मिली है.

Instagram: avivabaig

6-अवीवा सिर्फ आर्ट तक सीमित नहीं हैं. वह एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. खेलों में उनकी एक्टिविज्म उन्हें और ज्यादा एनर्जेटिक बनाती है.

Instagram: avivabaig

7-अवीवा के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं. वहां वह अपनी ट्रैवल डायरीज, फोटोग्राफी और पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रायहान के साथ उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.

Instagram: avivabaig

8-सगाई के बाद दोनों की शादी जल्द होने वाली है. यह रिश्ता दो क्रिएटिव परिवारों को जोड़ेगा और गांधी-वाड्रा परिवार में नई खुशियां लाएगा.

.....

राहुल गांधीकांग्रेस
अगला लेख