बला की खूबसूरत हैं प्रियंका गांधी की बहू Aviva Baig! देखें खास तस्वीरें

Credit : Instagram: avivabaig

वाड्रा परिवार में खुशी की लहर

प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो गई है! रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सगाई हुई. उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग ने शादी का प्रपोजल स्वीकार कर लिया. दोनों पिछले सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

Credit : Instagram: avivabaig

रेहान राजीव वाड्रा

रेहान राजीव वाड्रा 25 साल के हैं. वे एक टैलेंटेड विजुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं. बचपन से ही कैमरा हाथ में थामा जिसकी प्रेरणा उन्‍हें मां प्रियंका और नाना राजीव गांधी से मिली. उन्होंने दिल्ली, देहरादून और लंदन की SOAS यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की.

Credit : Instagram: raihanrvadra

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका परिवार भी दिल्ली में ही है. वे खुद एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. रेहान की तरह उन्हें भी फोटोग्राफी का शौक है, यही दोनों को करीब लाया.

Credit : Instagram: avivabaig

प्राइवेट पर्सन

अवीवा और रेहान काफी प्राइवेट पर्सन हैं, इसलिए उनकी ज्यादा पर्सनल डिटेल्स पब्लिक नहीं हैं. दोनों परिवार काफी करीबी हैं. दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते है.

Credit : Instagram: avivabaig

कैसे हुई सगाई?

सूत्रों के मुताबिक, रेहान ने हाल ही में अवीवा को प्रपोज किया. अवीवा ने खुशी-खुशी हां कह दिया. दिल्ली में सगाई हुई और दोनों परिवारों ने पूरी सहमति दी. सात साल के रिश्ते के बाद यह पल दोनों के लिए खास है.

Credit : Instagram: avivabaig

कब होगी शादी?

अभी शादी की कोई आधिकारिक तारीख नहीं आई है. दोनों परिवार आपसी सहमति और सुविधा से फैसला लेंगे. जल्द ही अच्छी खबर आने की उम्मीद है.फैन्स और शुभचिंतक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Credit : Instagram: avivabaig

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की महासचिव और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे हमेशा परिवार और राजनीति दोनों संभालती आई हैं. बेटे की सगाई पर वे बहुत खुश होंगी.

Credit : Instagram: avivabaig

10.8K फ़ॉलोअर्स

अवीवा की इंस्टा प्रोफाइल से साफ है कि वह ट्रेवलिंग बेहद पसंद करती हैं. उनकी सादगी भी लोगों को बेहद पसंद आती है. जैसा की उनकी तस्वीरों में देखा जा सकता है. अवीवा के इंस्टा हैंडल पर 10.8K फ़ॉलोअर्स हैं.

Credit : Instagram: avivabaig
More Stories