Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पीएम मोदी ने गाजा में ट्रंप की शांति योजना का किया स्वागत, कहा- वेस्ट एशिया में स्थायी अमन की राह

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 30 Sept 2025 9:39 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 30 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-30 04:09 GMT

इंडोनेशिया: इस्लामिक स्कूल ढहने से 65 छात्र फंसे, रेस्क्यू जारी

इंडोनेशिया में एक इस्लामिक स्कूल की इमारत अचानक ढह गई, जिससे कम से कम 65 छात्र मलबे में दबने की आशंका है.

घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है। अब तक एक छात्र की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य की सुरक्षा के लिए बचाव कार्य जारी है.

2025-09-30 03:55 GMT

बरेली: इंटरनेट सेवा बहाल, मौलाना तौकीर रजा के करीबी नफीस गिरफ्तार

बरेली में इंटरनेट और SMS सेवा देर रात बहाल कर दी गई है. इससे पहले शहर में हिंसा के बाद कई दिन तक इंटरनेट पर पाबंदी लगी थी.

इसी बीच पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नफीस को गिरफ्तार किया है. नफीस पर आरोप है कि उसने “आई लव यू मोहम्मद” पोस्टर हटाने गए पुलिस इंस्पेक्टर को हाथ काटने की धमकी दी थी.

2025-09-30 03:52 GMT

लंदन: महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई, भारतीय उच्चायोग ने की निंदा

लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसे लेकर भारतीय उच्चायोग ने गहरी नाराजगी जताई है. उच्चायोग ने कहा कि यह सिर्फ तोड़फोड़ नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस से तीन दिन पहले महात्मा गांधी की अहिंसा और उनके विचारों पर हिंसक हमला है.

भारतीय उच्चायोग ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उच्चायोग की टीम पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद है और मूर्ति को उसकी मूल गरिमा में पुनर्स्थापित करने के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है. इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए कड़ी निंदा की गई है.

2025-09-30 03:40 GMT

हरियाणा कांग्रेस पर भड़के कैप्टन अजय सिंह यादव, कहा- पार्टी का ग्राफ लगातार गिर रहा, कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर गहरी नाराज़गी जताई है. उन्होंने पार्टी के हालिया फैसले को गलत बताते हुए कहा कि इससे राज्य में कांग्रेस का ग्राफ और नीचे गिर रहा है. कैप्टन अजय सिंह यादव ने एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्‍ट में लिखा, “कांग्रेस को आज लिए गए फैसले के कारण हरियाणा में पार्टी के गिरते ग्राफ पर आत्ममंथन करने की ज़रूरत है. राहुल गांधी चाहते थे कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष ऐसा हो, जिसकी छवि बिल्कुल साफ-सुथरी हो और जो युवा हो, लेकिन जो निर्णय लिया गया वह इसके उलट है. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है.”

2025-09-30 03:38 GMT

पीएम मोदी ने गाजा में ट्रंप की शांति योजना का किया स्वागत, कहा- वेस्ट एशिया में स्थायी अमन की राह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप द्वारा गाज़ा संघर्ष खत्म करने के लिए पेश की गई व्यापक योजना का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह योजना फिलिस्तीनी और इज़राइली जनता के लिए दीर्घकालिक और टिकाऊ शांति, सुरक्षा और विकास का “व्यावहारिक रास्ता” प्रदान करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “हम राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप की गाज़ा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं. यह योजना फिलिस्तीनी और इज़राइली जनता के लिए दीर्घकालिक और टिकाऊ शांति, सुरक्षा और विकास का व्यावहारिक रास्ता उपलब्ध कराती है. हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की इस पहल का समर्थन करेंगे और संघर्ष समाप्त कर स्थायी शांति की दिशा में आगे बढ़ेंगे.”

2025-09-30 03:36 GMT

कर्नाटक: गड्ढे से बचने के चक्कर में टैंकर की चपेट में आई छात्रा, मौके पर मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. 22 वर्षीय छात्रा तनुश्री की मौत उस समय हो गई जब वह सड़क पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश कर रही थी. हादसा बुडिगेरे क्रॉस के पास केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIAL) रोड पर हुआ, जो अवलाहल्ली ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. पुलिस के अनुसार, तनुश्री अपनी गाड़ी से जा रही थी तभी सड़क पर अचानक आए गड्ढे से बचने के प्रयास में वह फिसल गई और उसी समय पीछे से आ रहा एक टिपर ट्रक उसे कुचल गया. घटना इतनी भीषण थी कि तनुश्री की मौके पर ही मौत हो गई.

2025-09-30 02:52 GMT

दिल्ली के पहले बीजेपी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा का 93 साल की उम्र में निधन

बीजेपी के दिग्गज नेता विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष और पूर्व सांसद मल्होत्रा का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था. सुबह लगभग 6 बजे अंतिम सांस लेने की सूचना मिली.

दिल्ली AIIMS ने बयान में कहा, "93 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा को AIIMS, नई दिल्ली में भर्ती किया गया था, जहां 30 सितंबर 2025 की सुबह उनका निधन हो गया."

दिल्ली बीजेपी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मल्होत्रा का जीवन सरलता और जनसेवा का आदर्श था. उन्होंने दिल्ली में जनता पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

2025-09-30 02:50 GMT

म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप, भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में महसूस हुए झटके

मंगलवार सुबह म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, मणिपुर और नागालैंड में भी महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 6.10 बजे इन्डो-म्यांमार सीमा के पास, मणिपुर के उखरुल से केवल 27 किमी दक्षिण-पूर्व में आया. भूकंप की उत्पत्ति 15 किमी की गहराई में हुई थी, जिसकी सटीक स्थिति अक्षांश 24.73 N और देशांतर 94.63 E पर दर्ज की गई.

भूकंप का असर व्यापक रहा और आसपास के कई शहरों में महसूस किया गया. वोक्हा (नागालैंड) से 155 किमी, डिमापुर से 159 किमी, मोकोकचुंग से 177 किमी, मिजोरम के एनगोपा से 171 किमी और चम्पाई से 193 किमी दूर झटके महसूस हुए. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है. अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी हुई है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 सितंबर को बांग्लादेश में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके मेघालय में भी महसूस हुए थे, लेकिन तब भी कोई नुकसान नहीं हुआ था.

2025-09-30 02:07 GMT

गाज़ा संघर्ष पर ट्रंप की पहल का अरब और इस्लामिक देशों ने किया स्वागत

गाज़ा में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल को अरब और इस्लामिक देशों का समर्थन मिला है. कतर, जॉर्डन, यूएई, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर ट्रंप के नेतृत्व और उनके शांति प्रयासों का स्वागत किया.

संयुक्त बयान में ट्रंप के उस प्रस्ताव की सराहना की गई है, जिसमें गाज़ा में युद्धविराम, पुनर्निर्माण, फिलिस्तीनी नागरिकों के विस्थापन पर रोक और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने की बात कही गई है. विदेश मंत्रियों ने कहा कि इस पहल से मध्यपूर्व में स्थिरता और शांति स्थापित करने का रास्ता साफ हो सकता है.

2025-09-30 02:06 GMT

ट्रंप- नेतन्याहू ने वाइट हाउस में पेश किया गाज़ा के लिए शांति प्रस्ताव, दिया 72 घंटे का समय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाज़ा युद्ध समाप्ति के लिए एक व्यापक शांति-प्रस्ताव पेश किया. दोनों नेताओं ने कहा कि प्रस्ताव पर इज़राइल सहमत है और अब हमास के निर्णय की प्रतीक्षा है; यदि हमास इसे स्वीकार कर लेता है तो शेष बंधकों को 72 घंटे के भीतर रिहा कर दिया जाएगा. ट्रंप ने योजना के हिस्से के रूप में एक "पीस बोर्ड" (शांति बोर्ड) बनाने की बात कही, जिसकी अध्यक्षता वे स्वयं करेंगे और यह बोर्ड गाज़ा के विसैन्यीकरण, हमास के निरस्त्रीकरण और वहाँ एक शांतिपूर्ण नागरिक प्रशासन की स्थापना का नेतृत्व करेगा.

नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि अगर हमास प्रस्ताव अस्वीकार करता है तो इज़राइल को हमले का अधिकार होगा और अमेरिका उसका पूरा समर्थन देगा. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव की स्वीकृति पर इज़राइली सेना धीरे-धीरे गाज़ा से पीछे हटेगी और हमास की सैन्य व राजनीतिक क्षमताओं को कमजोर कर उसे शासन से बाहर किया जाएगा, ताकि भविष्य में गाज़ा इज़राइल के लिए खतरा न बन सके.

Similar News