'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा- पढ़ें 30 सितंबर की बड़ी खबरें
'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने कहा, “मुझे टैरिफ बहुत पसंद है. यह सबसे खूबसूरत शब्द है. हम काफ़ी अमीर बन रहे हैं… हमने ट्रिलियंस डॉलर हासिल किए हैं. जब हम इसे पूरी तरह पूरा कर लेंगे, तो हमारी संपत्ति जैसी कभी नहीं होगी. अन्य देश वर्षों तक हमारा फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब हम उन्हें सही तरीके से ट्रीट कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे पहले कार्यकारी आदेशों में से एक था मेरिट के सिद्धांत को बहाल करना. यह टैरिफ शब्द के अलावा सबसे महत्वपूर्ण शब्द है. मेरे पास सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ा मामला है, लेकिन मैं इसे सोच भी नहीं सकता कि अन्य देशों ने हमसे क्या किया… अभी आने वाला पैसा ऐसा है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा. हाल ही में उन्हें $31 बिलियन मिले… $31 बिलियन. यह बहुत सारे युद्धपोत खरीदने के लिए पर्याप्त है.”
Update: 2025-09-30 16:04 GMT