ट्रंप ने दिया हमास को 3-4 दिन का अल्टीमेटम,... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा- पढ़ें 30 सितंबर की बड़ी खबरें

ट्रंप ने दिया हमास को 3-4 दिन का अल्टीमेटम, 20-बिंदु शांति प्रस्ताव पर जल्द जवाब देने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने जो 20-बिंदु शांति प्रस्ताव पेश किया है, उस पर हमास को प्रतिक्रिया देने के लिए 3-4 दिन का समय दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि बाकी सभी पक्ष इस योजना पर सहमत हो चुके हैं और अब सिर्फ हमास का जवाब का इंतजार है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सवालों के जवाब देते हुए कहा, "सभी अरब देश, मुस्लिम देश और इज़राइल इस योजना पर सहमत हैं. अब केवल हमास का इंतजार है. हमास या तो इस प्रस्ताव को मानेंगे या नहीं, और अगर नहीं मानते, तो इसका अंत बेहद दुखद होगा."

Update: 2025-09-30 13:38 GMT

Linked news