Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली के पहले बीजेपी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा का 93 साल की उम्र में निधन

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 30 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 30 Sept 2025 8:22 AM
दिल्ली के पहले बीजेपी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा का 93 साल की उम्र में निधन
बीजेपी के दिग्गज नेता विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष और पूर्व सांसद मल्होत्रा का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था. सुबह लगभग 6 बजे अंतिम सांस लेने की सूचना मिली.
दिल्ली AIIMS ने बयान में कहा, "93 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा को AIIMS, नई दिल्ली में भर्ती किया गया था, जहां 30 सितंबर 2025 की सुबह उनका निधन हो गया."
दिल्ली बीजेपी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मल्होत्रा का जीवन सरलता और जनसेवा का आदर्श था. उन्होंने दिल्ली में जनता पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
- 30 Sept 2025 8:20 AM
म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप, भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में महसूस हुए झटके
मंगलवार सुबह म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, मणिपुर और नागालैंड में भी महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 6.10 बजे इन्डो-म्यांमार सीमा के पास, मणिपुर के उखरुल से केवल 27 किमी दक्षिण-पूर्व में आया. भूकंप की उत्पत्ति 15 किमी की गहराई में हुई थी, जिसकी सटीक स्थिति अक्षांश 24.73 N और देशांतर 94.63 E पर दर्ज की गई.
भूकंप का असर व्यापक रहा और आसपास के कई शहरों में महसूस किया गया. वोक्हा (नागालैंड) से 155 किमी, डिमापुर से 159 किमी, मोकोकचुंग से 177 किमी, मिजोरम के एनगोपा से 171 किमी और चम्पाई से 193 किमी दूर झटके महसूस हुए. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है. अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी हुई है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 सितंबर को बांग्लादेश में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके मेघालय में भी महसूस हुए थे, लेकिन तब भी कोई नुकसान नहीं हुआ था.
- 30 Sept 2025 7:37 AM
गाज़ा संघर्ष पर ट्रंप की पहल का अरब और इस्लामिक देशों ने किया स्वागत
गाज़ा में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल को अरब और इस्लामिक देशों का समर्थन मिला है. कतर, जॉर्डन, यूएई, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर ट्रंप के नेतृत्व और उनके शांति प्रयासों का स्वागत किया.
संयुक्त बयान में ट्रंप के उस प्रस्ताव की सराहना की गई है, जिसमें गाज़ा में युद्धविराम, पुनर्निर्माण, फिलिस्तीनी नागरिकों के विस्थापन पर रोक और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने की बात कही गई है. विदेश मंत्रियों ने कहा कि इस पहल से मध्यपूर्व में स्थिरता और शांति स्थापित करने का रास्ता साफ हो सकता है.
- 30 Sept 2025 7:36 AM
ट्रंप- नेतन्याहू ने वाइट हाउस में पेश किया गाज़ा के लिए शांति प्रस्ताव, दिया 72 घंटे का समय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाज़ा युद्ध समाप्ति के लिए एक व्यापक शांति-प्रस्ताव पेश किया. दोनों नेताओं ने कहा कि प्रस्ताव पर इज़राइल सहमत है और अब हमास के निर्णय की प्रतीक्षा है; यदि हमास इसे स्वीकार कर लेता है तो शेष बंधकों को 72 घंटे के भीतर रिहा कर दिया जाएगा. ट्रंप ने योजना के हिस्से के रूप में एक "पीस बोर्ड" (शांति बोर्ड) बनाने की बात कही, जिसकी अध्यक्षता वे स्वयं करेंगे और यह बोर्ड गाज़ा के विसैन्यीकरण, हमास के निरस्त्रीकरण और वहाँ एक शांतिपूर्ण नागरिक प्रशासन की स्थापना का नेतृत्व करेगा.
नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि अगर हमास प्रस्ताव अस्वीकार करता है तो इज़राइल को हमले का अधिकार होगा और अमेरिका उसका पूरा समर्थन देगा. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव की स्वीकृति पर इज़राइली सेना धीरे-धीरे गाज़ा से पीछे हटेगी और हमास की सैन्य व राजनीतिक क्षमताओं को कमजोर कर उसे शासन से बाहर किया जाएगा, ताकि भविष्य में गाज़ा इज़राइल के लिए खतरा न बन सके.
- 30 Sept 2025 7:32 AM
आरा से चुनाव लड़ने की तैयारी, पवन सिंह आज करेंगे उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात
भोजपुरी स्टार पवन सिंह अब राजनीतिक पारी की तैयारी में जुट गए हैं. खबर है कि वह आज सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित आवास पर उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करेंगे. पवन सिंह ने अपनी इच्छा जताई है कि वे इस बार आरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
सूत्रों के अनुसार पवन सिंह ने NDA के बैनर तले चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. वहीं, उनकी मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. माना जा रहा है कि यदि गठबंधन से उन्हें हरी झंडी मिलती है, तो आरा की चुनावी जंग इस बार बेहद दिलचस्प होने वाली है.