Aaj ki Taaza Khabar: 'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा- पढ़ें 30 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 30 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 30 Sept 2025 9:34 PM
'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने कहा, “मुझे टैरिफ बहुत पसंद है. यह सबसे खूबसूरत शब्द है. हम काफ़ी अमीर बन रहे हैं… हमने ट्रिलियंस डॉलर हासिल किए हैं. जब हम इसे पूरी तरह पूरा कर लेंगे, तो हमारी संपत्ति जैसी कभी नहीं होगी. अन्य देश वर्षों तक हमारा फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब हम उन्हें सही तरीके से ट्रीट कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे पहले कार्यकारी आदेशों में से एक था मेरिट के सिद्धांत को बहाल करना. यह टैरिफ शब्द के अलावा सबसे महत्वपूर्ण शब्द है. मेरे पास सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ा मामला है, लेकिन मैं इसे सोच भी नहीं सकता कि अन्य देशों ने हमसे क्या किया… अभी आने वाला पैसा ऐसा है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा. हाल ही में उन्हें $31 बिलियन मिले… $31 बिलियन. यह बहुत सारे युद्धपोत खरीदने के लिए पर्याप्त है.”
- 30 Sept 2025 9:16 PM
1919 Sportz क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन: सूर्यकुमार यादव ने कहा, “यह क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण”
1919 Sportz क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं कमला (प्रसाद यादव) को बधाई देना चाहता हूँ. उन्होंने यहाँ एक शानदार स्टेडियम बनाया है. यह क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है… अगर इस स्टेडियम में फर्स्ट-क्लास और अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू होते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा. मैदान हरा-भरा है और मुझे इसे देखकर बहुत अच्छा लगा… लेकिन मुझे यहाँ मौजूद दर्शक और भी अधिक अच्छे लगे.”
- 30 Sept 2025 8:40 PM
चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी
चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में 9 मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत स्टैनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसा निर्माण कार्य के दौरान हुआ, जब मजदूर साइट पर काम कर रहे थे. घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. अभी तक हादसे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है.
- 30 Sept 2025 8:35 PM
ट्रंप का दावा: 'हमने मध्य पूर्व में इतिहास बना दिया, कई युद्धों का समाधान किया'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने कहा, “मैंने अब तक कई युद्धों का समाधान किया है… कल हमने शायद उनमें सबसे बड़े का समाधान किया. हालांकि मुझे पूरा यकीन नहीं है, पाकिस्तान और भारत दोनों बड़े थे, दोनों परमाणु शक्ति संपन्न. मैंने उसे सुलझाया. लेकिन कल मध्य पूर्व में समाधान हो सकता है. यह पिछले 3,000 सालों में नहीं हुआ… हमास को मानना होगा. यदि वे नहीं मानते, तो उनके लिए बहुत मुश्किल होगा… सभी अरब और मुस्लिम देशों ने सहमति दी है. इज़राइल ने भी सहमति दी. यह एक अद्भुत चीज है… युद्ध के साथ आप कभी नहीं जान सकते कि क्या होगा. सबसे आसान युद्ध पुतिन का है. यह युद्ध कभी नहीं होता अगर मैं राष्ट्रपति होता और चुनाव रिग किया गया नहीं होता… लेकिन मैं पुतिन को अच्छी तरह जानता था और मुझे लगा यह आसान होगा… अगर मध्य पूर्व में कल जो हुआ वह कामयाब होता है, तो यह कई युद्धों से ज्यादा है.”
- 30 Sept 2025 8:33 PM
सोनम वांगचुक गिरफ्तारी पर संजय निरुपम का बयान- 'देश पहले, फिर सब कुछ'
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, 'सोनम वांगचुक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने कई नवाचारी प्रोजेक्ट्स किए हैं जिनकी दुनियाभर में सराहना हो रही है. हालांकि, वहां के पुलिस प्रमुख ने बताया कि पाकिस्तान जाने का उनका तरीका और उद्देश्य अलग तरीके से पेश किया गया, और उनका बांग्लादेश के केयरटेकर पीएम से संबंध बताया गया. भारतीय सरकार को यह पुनर्विचार करना होगा कि लद्दाख एक सीमा क्षेत्र है जो चीन से जुड़ा है. जब ये प्रदर्शन हुए, तो पाकिस्तानी ISI एजेंट वहां आते और उनसे मिलते.
किसी भी विदेशी शक्ति या व्यक्ति से संबंध रखने वाले की जांच करना सरकार की जिम्मेदारी है, और इसी प्रक्रिया के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अगर वह वास्तव में निष्पक्ष हैं, तो कोई समस्या नहीं, लेकिन अगर कोई सामाजिक कार्य के नाम पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलग्न है, तो उसे केवल सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण बख्शा नहीं जा सकता. देश पहले आता है, फिर सब कुछ.”
- 30 Sept 2025 8:32 PM
महाराजगंज जेल से जमानत पर रिहा हुए SP नेता इरफान सोलंकी
SP नेता इरफान सोलंकी, जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था, महाराजगंज जेल से जमानत पर रिहा हो गए. रिहाई के बाद उन्होंने कहा, “यह न्याय की जीत है.'
- 30 Sept 2025 7:14 PM
टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं सौंपने का भारत ने ACC में विरोध जताया
एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद ट्रॉफी सौंपने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. दरअसल, मैच के बाद जब पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, तो ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और ACC चेयरमैन मोहसिन नक़वी के हाथों से भारतीय कप्तान को नहीं सौंपी गई. इस घटनाक्रम ने भारत में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी. वहीं, खुद मोहसिन नक़वी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इस पूरे मामले में “बिना वजह कार्टून की तरह खड़ा” कर दिया गया. उनका कहना है कि ACC को कहीं से भी लिखित सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी.
- 30 Sept 2025 7:08 PM
ट्रंप ने दिया हमास को 3-4 दिन का अल्टीमेटम, 20-बिंदु शांति प्रस्ताव पर जल्द जवाब देने को कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने जो 20-बिंदु शांति प्रस्ताव पेश किया है, उस पर हमास को प्रतिक्रिया देने के लिए 3-4 दिन का समय दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि बाकी सभी पक्ष इस योजना पर सहमत हो चुके हैं और अब सिर्फ हमास का जवाब का इंतजार है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सवालों के जवाब देते हुए कहा, "सभी अरब देश, मुस्लिम देश और इज़राइल इस योजना पर सहमत हैं. अब केवल हमास का इंतजार है. हमास या तो इस प्रस्ताव को मानेंगे या नहीं, और अगर नहीं मानते, तो इसका अंत बेहद दुखद होगा."
- 30 Sept 2025 6:36 PM
राजस्थान के जयपुर यूनिवर्सिटी में NSUI कार्यकताओं पर लाठीचार्ज
राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) में आज बड़े विवाद के बीच NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. NSUI के छात्र कुलपति के आवास का घेराव करने पहुंचे थे, वहीं विश्वविद्यालय में RSS के कार्यक्रम को लेकर तनाव पैदा हो गया. घटना ने परिसर में सुरक्षा और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति को और उग्र कर दिया है.
- 30 Sept 2025 5:58 PM
'I Love Muhammad' विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान- 'भारत में हर समुदाय के धार्मिक नेता महत्वपूर्ण'
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ‘I Love Muhammad’ विवाद पर कहा, “भारत एक ऐसा देश है जहाँ हर समुदाय अपने धार्मिक नेताओं पर गर्व करता है. हमारे लिए मुसलमानों के लिए पैगंबर मुहम्मद बहुत महत्वपूर्ण शख्सियत हैं... अनुच्छेद 25 मुझे धर्म की स्वतंत्रता देता है. अगर कोई हिंसा करने की सोच रहा है या कर रहा है, तो वह गलत है... अगर कोई अपने धर्म के किसी नेता के बारे में ऐसा कहता है, तो वह गलत नहीं है. भारत एक ऐसा देश है जिसका कोई धर्म नहीं है, लेकिन बीजेपी और RSS मानते हैं कि उनका केवल एक धर्म है. संविधान कहता है कि इस देश का कोई धर्म नहीं है.”





