ट्रंप का दावा: 'हमने मध्य पूर्व में इतिहास बना... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा- पढ़ें 30 सितंबर की बड़ी खबरें

ट्रंप का दावा: 'हमने मध्य पूर्व में इतिहास बना दिया, कई युद्धों का समाधान किया'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने कहा, “मैंने अब तक कई युद्धों का समाधान किया है… कल हमने शायद उनमें सबसे बड़े का समाधान किया. हालांकि मुझे पूरा यकीन नहीं है, पाकिस्तान और भारत दोनों बड़े थे, दोनों परमाणु शक्ति संपन्न. मैंने उसे सुलझाया. लेकिन कल मध्य पूर्व में समाधान हो सकता है. यह पिछले 3,000 सालों में नहीं हुआ… हमास को मानना होगा. यदि वे नहीं मानते, तो उनके लिए बहुत मुश्किल होगा… सभी अरब और मुस्लिम देशों ने सहमति दी है. इज़राइल ने भी सहमति दी. यह एक अद्भुत चीज है… युद्ध के साथ आप कभी नहीं जान सकते कि क्या होगा. सबसे आसान युद्ध पुतिन का है. यह युद्ध कभी नहीं होता अगर मैं राष्ट्रपति होता और चुनाव रिग किया गया नहीं होता… लेकिन मैं पुतिन को अच्छी तरह जानता था और मुझे लगा यह आसान होगा… अगर मध्य पूर्व में कल जो हुआ वह कामयाब होता है, तो यह कई युद्धों से ज्यादा है.”

Update: 2025-09-30 15:05 GMT

Linked news