Aaj ki Taaza Khabar: मैंने भारत-PAK समेत 7 युद्ध रुकवाए- UNGA में बोले डोनाल्ड ट्रंप- पढ़ें 23 सिंतबर की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 23 Sept 2025 11:18 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 23 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-23 17:48 GMT

बलूचिस्तान: मस्तुंग में जह्फ़र एक्सप्रेस पटरी से उतरी, विस्फोट से कई डिब्बे पलटे

पाकिस्तान के मस्तुंग के दाश्त इलाके में मंगलवार को जह्फ़र एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे कई डिब्बे पलट गए. कम से कम तीन डिब्बे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और मौके पर रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं दृश्यों में देखा गया कि विस्फोट के बाद उलटे हुए डिब्बों में फंसे यात्री, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, को बाहर निकाला जा रहा था. इस हमले से कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को उसी रेलवे ट्रैक की सफाई के दौरान विस्फोटकों से निशाना बनाया गया था. इन दोहरे हमलों ने सशस्त्र बलों और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

2025-09-23 14:53 GMT

संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का दावा: सात युद्ध खत्म किए, लेकिन यूएन ने कोई मदद नहीं की

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैंने सात युद्ध खत्म किए... कोई राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री, और न ही कोई अन्य देश ऐसा कुछ करने के करीब भी गया है. मैंने इसे केवल सात महीनों में किया, यह पहले कभी नहीं हुआ. मुझे यह करने का गर्व है। दुख की बात है कि मुझे यह सब करना पड़ा, जबकि यह काम संयुक्त राष्ट्र को करना चाहिए था.

2025-09-23 14:37 GMT

मैंने भारत-PAK समेत 7 युद्ध रुकवाए- UNGA में बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र अब तक किसी भी जंग को रोकने में नाकाम रहा है, जबकि उन्होंने खुद भारत-पाक समेत सात युद्ध रुकवाए. भाषण की शुरुआत में टेलीप्रॉम्प्टर में तकनीकी दिक्कत आई, जिस पर ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब यह काम नहीं करता तो दिल से बोलने का मौका मिलता है, लेकिन इसे चलाने वाला अब बड़ी मुसीबत में है. इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन जारी रखा.

2025-09-23 14:26 GMT

नक्सल गढ़ रहा विकास का हब, सुकमा के पुर्वर्ती गांव में सड़क और बेली ब्रिज से बदल रही तस्वीर

छत्तीसगढ़ में कभी नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला सुकमा का पुर्वर्ती गांव अब तेजी से विकास की राह पर है. सिलगेर से पुर्वर्ती तक सड़क का निर्माण और तीन बेली ब्रिज (लोहे के पुल) बनने से यहां की तस्वीर बदल रही है.

2025-09-23 13:53 GMT

UKSSSC पेपर लीक: आरोपी खालिद को हरिद्वार से अरेस्ट किया गया

उत्तराखंड UKSSSC पटवारी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार की SOG टीम ने लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. खालिद तीन दिन से फरार था और लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक, खालिद परीक्षा केंद्र में आईफोन 12 मिनी जैसे स्लिम फोन के साथ बाउंड्री कूदकर दाखिल हुआ. परीक्षा के दौरान टॉयलेट में जाकर उसने प्रश्न पत्र की फोटो खींची और अपनी बहन हीना को भेज दी. हीना ने यह प्रश्न पत्र टिहरी जिले के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को सॉल्व करने के लिए भेजा, जिसके बाद मामला उजागर हुआ और जांच शुरू हुई.

2025-09-23 13:41 GMT

GST बचत उत्सव में बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी – "अब हर घर में दिवाली से पहले आ गई खुशियां"

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 'GST बचत उत्सव' अभियान के तहत स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हर कोई खुशी की लहर में डूबा है. दुकानदार हों या ग्राहक, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी प्रधानमंत्री का बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं कि अब उन्हें बड़ी बचत नजर आ रही है. मुझे तो ऐसा लग रहा है मानो दिवाली से पहले ही दिवाली आ गई हो. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं.'

दीया कुमारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आमजन के जीवन में सच्चे मायनों में खुशियां लाई हैं. अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब रह गए हैं और रोजमर्रा की चीजें लगभग सस्ती हो गई हैं. उन्होंने बताया कि अधिकांश सामानों पर लगभग शून्य GST लागू है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को भी खुश होना चाहिए लेकिन वे सिर्फ आलोचना करना जानते हैं. उन्होंने सभी से स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की और कहा कि हमें जितना हो सके स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए. अपनी दुकानों पर सिर्फ भारत में बने सामान रखें. विदेशी सामान न तो खुद इस्तेमाल करें और न ही किसी और को बेचें."

2025-09-23 12:54 GMT

जेल से रिहाई के बाद आज़म खान की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद पुलिस अधिकारियों से बहस में उलझ गए. आज़म खान ने पुलिस से कहा, "ये मेरे लोग नहीं हैं, ये तो राहगीर हैं... इन्हें क्यों परेशान कर रहे हो?.. आप लोग इन्हें मेरी वजह से रोक रहे हैं.'

2025-09-23 12:34 GMT

दिल्ली: पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ₹7 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ED की बड़ी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी लगभग 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. जैन पर हवाला और शेल कंपनियों के जरिए अवैध लेनदेन का आरोप है. इससे पहले उन्हें गिरफ्तारी के बाद लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था। ताजा कार्रवाई से मामले की जांच और तेज हो गई है.

2025-09-23 12:16 GMT

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: अश्विनी वैष्णव बोले- “अब दुनिया भारत आ रही है, WAVES ने बनाया फर्स्ट वर्ल्ड बेंचमार्क”

दिल्ली में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफ विजन है कि भारत को कंटेंट क्रिएशन का ग्लोबल हब बनाया जाए. उन्होंने बताया कि हाल ही में मुंबई में आयोजित WAVES प्लेटफॉर्म ने दुनिया के सामने भारत की ताकत दिखाई. 100 से ज्यादा देशों से 1 लाख प्रतिभागी, 3,000+ B2B मीटिंग्स और 140 सेशन हुए. अब कंटेंट क्रिएटर्स विदेश नहीं जा रहे, बल्कि दुनिया भारत आ रही है.

2025-09-23 12:09 GMT

मोहनलाल को दादा साहब फाल्‍के तो शाहरुख खान को फिल्‍म जवान के लिए मिला बेस्‍ट एक्‍टर का नेशनल अवार्ड

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है और इसे जीवनभर के असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है. इस मौके पर मोहनलाल ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपने लंबे करियर के दौरान मिले अनुभव और दर्शकों के प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को उनकी फिल्‍म जवान के लिए बेस्‍ट एक्‍टर के नेशनल अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.

Similar News