Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: नम आंखों से गायक ज़ुबिन गर्ग को दी गई अंतिम विदाई
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 23 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
जमीन घोटाले में ED ने रांची और दिल्ली में 9 ठिकानों पर छापेमारी
रांची और दिल्ली में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी (Enforcement Directorate) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की. एजेंसी की टीमों ने कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें रांची के 6 और दिल्ली के 3 ठिकाने शामिल हैं.
जांच में पता चला है कि KENKE ब्लॉक रांची की जमीन से जुड़े इस घोटाले में कमलेश कुमार और उनके साथियों ने सर्किल ऑफिसर्स के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन बेच दी. ईडी इस मामले में सभी जुड़े लोगों और दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है.
गायक ज़ुबीन गर्ग को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि, सीएम समेत कई गणमान्य रहे उपस्थित
असम के गायक ज़ुबीन गर्ग को उनके अंतिम संस्कार से पहले कई गणमान्य व्यक्तियों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी. असम साहित्य सभा, ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन और असम राष्ट्रीय युवा छात्र परिषद जैसे प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ नेता और प्रतिष्ठित हस्तियां अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे. अन्य गणमान्य व्यक्तियों में असम विधानसभा स्पीकर बिस्वजीत डैमरी, केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल, तथा विदेश मामलों के राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिटा शामिल थे.
लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा शुरू
गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मंगलवार को गायक ज़ुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा शुरू हुई. उनका पार्थिव शरीर रविवार से यही रखा गया था ताकि प्रशंसक, शुभचिंतक और सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. दिन की शुरुआत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका दूसरा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद उनके अवशेषों को कॉम्प्लेक्स वापस लाया गया. फिर फूलों से सजाए गए एम्बुलेंस में पारंपरिक असमिया गमौसा में लपेटकर उन्हें ठंडी कांच की ताबूत में रखा गया.
एक विशाल काले और सफेद रंग की पोर्ट्रेट ताबूत के सामने रखा गया, जबकि हजारों शोकाकुल प्रशंसक शवयात्रा के साथ चले. ज़ुबीन के 85 वर्षीय पिता और पत्नी गरिमा सैकिया अलग वाहनों में पीछे चले. गायक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक कमरकुची एनसी गांव में पूरे राज्य सम्मान के साथ किया जाएगा, जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से लगभग 20 किमी दूर है.
गायक ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार स्थल पहुंचा
असम के गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में गायक ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गया है. दिन की शुरुआत में उनका दूसरा पोस्टमार्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया था.
अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों पर हैं. गायक के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हुए हैं ताकि वे गायक को अंतिम बार श्रद्धांजलि दे सकें और उन्हें एक नजर देख सकें.
CWC बैठक पर नीतीश खेमे का वार, जेडीयू नेता बोले- ‘सदाकत आश्रम में मीटिंग करना हमारी विरासत का अपमान’
पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर सियासत गरमा गई है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने यह बैठक बिहार के पूर्वजों द्वारा निर्मित सदाकत आश्रम में आयोजित कर हमारी धरोहर का अपमान किया है. नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक स्थलों का इस्तेमाल कर रही है. उनका कहना है कि यह कदम न केवल बिहार की विरासत का अनादर है बल्कि प्रदेश की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी है.
श्रद्धालुओं से गूंजा नैना देवी धाम, शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब
हिमाचल प्रदेश स्थित शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्त मां नैना देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे. सुबह से ही मंदिर प्रांगण में लंबी कतारें लगी रहीं और "जय माता दी" के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. नवरात्र पर्व को लेकर मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो. श्रद्धालु मां नैना देवी के दरबार में दीप जलाकर, नारियल चढ़ाकर और दुर्गा सप्तशती का पाठ कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना कर रहे हैं.
अभी तक ज़ुबीन की मौत को स्वीकार नहीं कर पाया: केंद्रीय राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिटा
असम के बीजेपी राज्यसभा सांसद और ज़ुबीन गर्ग के 30 साल के करीबी मित्र पबित्रा मार्घेरिटा ने कहा कि ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर सरुसजाई स्टेडियम से अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया. उनके साथ 85 सदस्यों वाले परिवार और करीबी सहयोगियों को लेकर कई बसें भी रवाना हुईं.
मार्घेरिटा ने भावुक होकर कहा, "अभी तक मैं यह स्वीकार नहीं कर पाया कि ज़ुबीन अब हमारे बीच नहीं हैं. शायद यह एहसास कुछ दिनों बाद ही होगा." उन्होंने गायक के प्रति अपने गहरे सम्मान और दुःख को व्यक्त किया.
बहन द्वारा किया जाएगा गायक ज़ुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार
गायक ज़ुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार उनकी छोटी बहन पामी बोरठाकुर द्वारा किया जाएगा. इस दौरान उनके साथ डिजिटल क्रिएटर अरुण गर्ग और लेखक, गीतकार व अभिनेता राहुल गौतम शर्मा भी मौजूद रहेंगे, जो ज़ुबीन गर्ग के परिवार के बेहद करीब माने जाते हैं.
बताया गया है कि ज़ुबीन गर्ग और उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग के अपने कोई संतान नहीं है. परिवार और करीबी लोग ही इस अंतिम संस्कार में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
अयोध्या में बनने वाले मस्जिद का लेआउट प्लान एडीए ने किया खारिज
अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने राम मंदिर की जमीन के बदले प्रस्तावित मस्जिद के लेआउट प्लान को खारिज कर दिया है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जवाब में पता चला कि विभिन्न सरकारी विभागों से आवश्यक अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं मिलने के कारण योजना को मंजूरी नहीं दी गई.
सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर 2019 के ऐतिहासिक अयोध्या फैसले के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की थी. इसके तहत 3 अगस्त 2020 को तत्कालीन अयोध्या जिलाधिकारी ने धन्नीपुर गांव में यह जमीन बोर्ड को हस्तांतरित की थी. मस्जिद ट्रस्ट ने 23 जून 2021 को इस पर लेआउट प्लान की मंजूरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन तब से इस योजना की मंजूरी को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है.
अलीगढ़ में कार और मिनी ट्रक की टक्कर, आग लगने से 4 की दर्दनाक मौत
यूपी के अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर कार और मिनी ट्रक के आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे में मासूम बच्चा सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.
सूचना मिलते ही एसपी देहात और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस और आपातकर्मी घटना की जांच में जुटे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.