GST बचत उत्सव में बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी –... ... Aaj ki Taaza Khabar: मैंने भारत-PAK समेत 7 युद्ध रुकवाए- UNGA में बोले डोनाल्ड ट्रंप- पढ़ें 23 सिंतबर की बड़ी खबरें
GST बचत उत्सव में बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी – "अब हर घर में दिवाली से पहले आ गई खुशियां"
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 'GST बचत उत्सव' अभियान के तहत स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हर कोई खुशी की लहर में डूबा है. दुकानदार हों या ग्राहक, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी प्रधानमंत्री का बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं कि अब उन्हें बड़ी बचत नजर आ रही है. मुझे तो ऐसा लग रहा है मानो दिवाली से पहले ही दिवाली आ गई हो. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं.'
दीया कुमारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आमजन के जीवन में सच्चे मायनों में खुशियां लाई हैं. अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब रह गए हैं और रोजमर्रा की चीजें लगभग सस्ती हो गई हैं. उन्होंने बताया कि अधिकांश सामानों पर लगभग शून्य GST लागू है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को भी खुश होना चाहिए लेकिन वे सिर्फ आलोचना करना जानते हैं. उन्होंने सभी से स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की और कहा कि हमें जितना हो सके स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए. अपनी दुकानों पर सिर्फ भारत में बने सामान रखें. विदेशी सामान न तो खुद इस्तेमाल करें और न ही किसी और को बेचें."