बलूचिस्तान: मस्तुंग में जह्फ़र एक्सप्रेस पटरी से... ... Aaj ki Taaza Khabar: मैंने भारत-PAK समेत 7 युद्ध रुकवाए- UNGA में बोले डोनाल्ड ट्रंप- पढ़ें 23 सिंतबर की बड़ी खबरें
बलूचिस्तान: मस्तुंग में जह्फ़र एक्सप्रेस पटरी से उतरी, विस्फोट से कई डिब्बे पलटे
पाकिस्तान के मस्तुंग के दाश्त इलाके में मंगलवार को जह्फ़र एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे कई डिब्बे पलट गए. कम से कम तीन डिब्बे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और मौके पर रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं दृश्यों में देखा गया कि विस्फोट के बाद उलटे हुए डिब्बों में फंसे यात्री, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, को बाहर निकाला जा रहा था. इस हमले से कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को उसी रेलवे ट्रैक की सफाई के दौरान विस्फोटकों से निशाना बनाया गया था. इन दोहरे हमलों ने सशस्त्र बलों और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं.
Update: 2025-09-23 17:48 GMT