UKSSSC पेपर लीक: आरोपी खालिद को हरिद्वार से अरेस्ट... ... Aaj ki Taaza Khabar: मैंने भारत-PAK समेत 7 युद्ध रुकवाए- UNGA में बोले डोनाल्ड ट्रंप- पढ़ें 23 सिंतबर की बड़ी खबरें
UKSSSC पेपर लीक: आरोपी खालिद को हरिद्वार से अरेस्ट किया गया
उत्तराखंड UKSSSC पटवारी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार की SOG टीम ने लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. खालिद तीन दिन से फरार था और लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक, खालिद परीक्षा केंद्र में आईफोन 12 मिनी जैसे स्लिम फोन के साथ बाउंड्री कूदकर दाखिल हुआ. परीक्षा के दौरान टॉयलेट में जाकर उसने प्रश्न पत्र की फोटो खींची और अपनी बहन हीना को भेज दी. हीना ने यह प्रश्न पत्र टिहरी जिले के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को सॉल्व करने के लिए भेजा, जिसके बाद मामला उजागर हुआ और जांच शुरू हुई.
Update: 2025-09-23 13:53 GMT