Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कोलकाता में भारी बारिश से हवाई यात्रा प्रभावित, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कोलकाता में भारी बारिश से हवाई यात्रा प्रभावित, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 23 Sept 2025 10:00 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 23 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 23 Sept 2025 10:00 AM

    अलीगढ़ में कार और मिनी ट्रक की टक्कर, आग लगने से 4 की दर्दनाक मौत

    यूपी के अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर कार और मिनी ट्रक के आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे में मासूम बच्चा सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.

    सूचना मिलते ही एसपी देहात और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस और आपातकर्मी घटना की जांच में जुटे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • 23 Sept 2025 9:52 AM

    कोलकाता में भारी बारिश से हवाई यात्रा प्रभावित, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

    कोलकाता में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है. इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बदलते हालात के अनुसार बनाएं और उड़ान शुरू करने से पहले अतिरिक्त समय रखें.

    एयरलाइन ने बताया कि कुछ रूट भारी बारिश के कारण अवरुद्ध या परिवर्तित किए गए हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने ऐप या वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जांच करें. इंडिगो की टीमें किसी भी असुविधा को कम करने और यात्रियों की मदद के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.

  • 23 Sept 2025 8:52 AM

    राज कुंद्रा के रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल को 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में समन

    मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफ़ेंस विंग (EOW) ने कुंद्रा के रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल, राजेंद्र भुतड़ा को 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में 25 सितंबर को पूछताछ के लिए समन किया है.

    EOW के अनुसार, राजेंद्र भुतड़ा से मामले की जांच के सिलसिले में अहम जानकारी जुटाई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मामले से जुड़े दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन की समीक्षा की जाएगी.

  • 23 Sept 2025 8:11 AM

    सीतापुर जेल के बाहर जुटे सपा समर्थक, सपा नेता आजम खान होंगे रिहा

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान कई मामलों में जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा होने वाले हैं.

    जेल के गेट पर सपा समर्थक और कार्यकर्ता उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं. नेताओं और जनता की बड़ी संख्या में मौजूदगी से यह घटना काफी चर्चा में है और रिहाई के समय जेल प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं.

  • 23 Sept 2025 8:09 AM

    दिल्ली में स्टफ से हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया माया गैंग का सरगना सागर

    दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर से माया गैंग के सक्रिय डकैती और स्नैचर सरगना सागर (23) को STF ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान आधी रात को हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में आरोपी के पैर में चोट आई.

    एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से एक .32 बोर सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस बरामद किए. DCP साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि सागर के गिरफ़्तार होने से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

  • 23 Sept 2025 8:07 AM

    नवरात्रि के दूसरे दिन मंदिरों में जुटे श्रद्धालु

    दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में हुई आरती

    कोलकाता के दमदम पार्क में 'तनमात्रा' यानी 'द ऑरा' थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है.

    कोलकाता के जगत मुखर्जी पार्क में 'AI: वरदान या अभिशाप?' थीम पर सजाया गया दुर्गा पूजा पंडाल

  • 23 Sept 2025 7:28 AM

    पोरबंदर: कार्गो जहाज में लगी आग, सभी 15 क्रू सदस्य सुरक्षित

    गुजरात के पोरबंदर तट के पास रविवार सुबह एक कार्गो जहाज में अचानक आग लग गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जहाज पर सवार सभी 15 क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

    एसपी भागीरसिंह जाडेजा ने बताया कि पोरबंदर पोर्ट पर आग लगते ही तुरंत बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और एहतियातन चौपाटी पर कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो. अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

  • 23 Sept 2025 7:24 AM

    बहुत ज़रूरी न हो तो टाइलेनॉल न लें, ट्रंप की चेतावनी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने हालिया संबोधन में टाइलेनॉल (Tylenol) के इस्तेमाल को लेकर बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, लोग टाइलेनॉल का सेवन न करें. ट्रम्प ने दावा किया कि इस दवा में मौजूद सक्रिय तत्व एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) गर्भावस्था के दौरान इस्तेमाल करने पर बच्चों में ऑटिज़्म का खतरा बढ़ा सकता है.

    ट्रम्प ने कहा, "मैं अपनी बात खुलकर और ज़ोर से कह रहा हूं. मैंने सात युद्ध रोके और लाखों लोगों की जान बचाई. यह मेरे द्वारा किए गए किसी भी काम जितना ही महत्वपूर्ण होगा." उनकी इस चेतावनी ने चिकित्सा हलकों और जनता के बीच चर्चा छेड़ दी है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस दावे की वैज्ञानिक पुष्टि और विस्तृत शोध की आवश्यकता है.

  • 23 Sept 2025 7:23 AM

    फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास से हथियार सौंपने को कहा

    फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि हमास को गाज़ा पर शासन करने में कोई भूमिका नहीं मिलनी चाहिए और उन्हें अपने हथियार फ़िलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) को सौंप देने चाहिए. यह अपील उन्होंने उस समय की जब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन में भाग लिए जाने के लिए उन्हें वीज़ा नहीं दिए और उनका भाषण वीडियो लिंक के माध्यम से प्रसारित किया गया.

    अब्बास के बयान में यह तर्क भी शामिल है कि हथियारों का केंद्रीकरण और सुरक्षा प्राधिकरण का नियंत्रण ही गाज़ा तथा फिलिस्तीनी क्षेत्रों में स्थायी व्यवस्था और राजनीतिक पुनर्गठन के लिए ज़रूरी है. उन्होंने अन्य हथियारबंद गुटों से भी यही अपेक्षा जताई कि वे अपने हथियार और सुरक्षा मामलों को फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अधीन लाएं, ताकि राजनैतिक समाधान की राह बन सके.

  • 23 Sept 2025 7:22 AM

    CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- अब ज़ुबीन जैसा कोई दूसरा नहीं होगा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गायक ज़ुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि प्रिय ज़ुबीन की अंतिम यात्रा शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष हैं. इससे पहले वह सरुसजाई स्टेडियम पहुंचे और वहां मौजूद हजारों शुभचिंतकों के साथ दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    सीएम सरमा ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले दो दिन गवाह हैं कि ज़ुबीन को लोगों ने कितना प्यार और सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि ज़ुबीन गर्ग की जगह कभी कोई और नहीं ले सकता. उनका संगीत और उनकी स्मृतियां हमेशा असम के लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी.

India News
अगला लेख