Fact Check: Talwiinder का चेहरा क्या सच में हुआ रिवील? जानें सोशल पर हो रहे दावे में कितनी सच्चाई
कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन गायक स्टेबिन बेन की शादी समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी एक शख्स के साथ नजर आईं, जिसे इंटरनेट पर पंजाबी गायक तलविंदर बताया जा रहा है. दोनों को हाथ पकड़े, एक-दूसरे के बगल में खड़े और यहां तक कि शादी के बाद एयरपोर्ट से एक साथ निकलते हुए भी देखा गया.;
Fact Check: कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन ने 11 जनवरी को उदयपुर में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड और मशहूर गायक स्टेबिन बेन के साथ शादी रचा ली. शाही अंदाज में हुई इस शादी में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए, जिससे यह समारोह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आ गया. खासतौर पर कृति सैनन के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की मौजूदगी को लेकर इंटरनेट पर खूब बातें होने लगीं.
इसी बीच दिशा पटानी के साथ नजर आए एक शख्स ने समारोह को अचानक चर्चा का नया विषय बना दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा पाटनी पंजाबी सिंगर Talwiinder के साथ आई थी और इसबार उनका चेहरा भी रिवील हो गया.
दिशा पटानी के साथ दिखा ‘मिस्ट्री मैन’
शादी समारोह के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी एक शख्स के साथ नजर आईं, जिसे इंटरनेट पर पंजाबी गायक तलविंदर बताया जा रहा है. दोनों को हाथ पकड़े, एक-दूसरे के बगल में खड़े और यहां तक कि शादी के बाद एयरपोर्ट से एक साथ निकलते हुए भी देखा गया. यही वजह रही कि यह जोड़ी शादी समारोह के बाद अब सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौर रही है.
वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल
नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की शादी का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा पटानी मुस्कुराती, हंसती और मेहमानों के साथ घुलती-मिलती नजर आ रही हैं. लेकिन वीडियो का सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला पल वह रहा, जब दिशा अपने बगल में खड़े शख्स का हाथ पकड़े दिखाई दीं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत उस शख्स की पहचान तलविंदर के रूप में की. हालांकि वीडियो काफी छोटा था, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर लंबी बहस छेड़ दी. कई यूजर्स ने इसे पंजाबी गायक के प्रति अचानक बढ़ी दिलचस्पी से जोड़ा, वहीं उनके फैंस इससे बिल्कुल खुश नहीं दिखे. कुछ लोगों ने वीडियो को निजता का उल्लंघन बताते हुए सवाल उठाए.
सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे यूजर्स
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा "बंदे की कुछ निजता भी होती है." दूसरे यूजर ने लिखा "जब उसने चेहरा नहीं दिखाना चाहा तो उसका चेहरा क्यों दिखाया जा रहा है? कम से कम उसे धुंधला ही कर देते." तीसरे यूजर ने लिखा "तलविंदर का चेहरा कब सामने आया? कुछ भी साथ में दिख जाए, बस तारीफ करने लगते हैं बोल दो."
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि "क्या वाकई तलविंदर है?" इस तरह की काफी कमेंट यूजर्स लगातार कर रहे हैं. इसको लेकर अभी तक दिशा पाटनी या तलविंदर की तरफ कुछ नहीं बोला गया है.