कौन हैं Talwinder Singh Sidhu? कभी रिवील नहीं किया फेस, इस एक्ट्रेस से नाम जुड़ते ही आए सुर्खियों में
सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के नए प्यार को लेकर चर्चाएं तेज हैं. नूपुर सनन और स्टेबिन बेन की उदयपुर में हुई शादी के दौरान दिशा को पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गईं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) को नया प्यार मिल गया है. यह बात इसलिए सुर्खियों में आई क्योंकि हाल ही में कृति सनन की बहन नूपुर सनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी उदयपुर में हुई थी. इस शादी में दिशा भी शामिल हुईं थीं, और वहां उनकी पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. लोगों ने देखा कि एक वीडियो में दिशा और तलविंदर एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए, जबकि वे मौनी रॉय के पति सूरज नंबियार से बात कर रहे थे.
बाद में उदयपुर एयरपोर्ट पर भी दोनों को साथ में मुंबई जाते हुए देखा गया. दिशा ने तलविंदर की मदद करते हुए उनका बोर्डिंग पास भी संभाला. इन सबके कारण फैंस और मीडिया में अफवाहें फैल गईं कि क्या ये दोनों डेटिंग कर रहे हैं? हालांकि, अभी तक न तो दिशा पटानी ने और न ही तलविंदर ने इस रिश्ते की कोई आधिकारिक पुष्टि की है. यह सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटोज के आधार पर चल रही बातें हैं.
कौन है तलविंदर सिंह सिद्धू?
अब बात करते हैं तलविंदर की उनका पूरा नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है, लेकिन लोग उन्हें बस तलवींदर या तलविंदर कहते हैं. वे एक पंजाबी सिंगर, म्यूजिशियन और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. नवंबर 1997 में पंजाब के तरन तारन में जन्मे तलविंदर का बचपन सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) के खाड़ी क्षेत्र में बीता. इसलिए उनकी म्यूजिक में पुरानी पंजाबी धुनों के साथ-साथ हिप-हॉप, आरएंडबी, ट्रैप, सिंथ-पॉप जैसी मॉडर्न स्टाइल मिलती है. वे आजकल पंजाबी म्यूजिक में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट में से एक हैं.
किसी ने नहीं देखा चेहरा
तलविंदर की सबसे खास बात यह है कि वे कभी अपना पूरा चेहरा पब्लिक में नहीं दिखाते. वे परफॉर्मेंस के दौरान चेहरे पर स्पेशल पेंट (जैसे स्केलेटन मास्क जैसा) लगाते हैं या मास्क पहनते हैं. वे कहते हैं कि यह एक आर्टिस्टिक चॉइस है, जिससे वे अपना पर्सनल लाइफ और पब्लिक इमेज अलग रख पाते हैं. इससे उनका फोकस म्यूजिक पर रहता है, न कि उनकी पर्सनल लुक पर. वे इसे 'ईगो हटाने' का तरीका भी बताते हैं – यानी आर्ट ज्यादा बड़ा है, आर्टिस्ट नहीं.
जानें जाते है इन गानों के लिए
तलविंदर ने 2018 में म्यूजिक रिलीज करना शुरू किया. वे साउंडक्लाउड, स्पॉटिफाई और यूट्यूब पर अपने गाने डालते थे. धीरे-धीरे फैंस की संख्या बढ़ी. उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं 'गा', 'धुंधला', 'ख्याल', 'नशा', 'विशेज़' (पाकिस्तानी सिंगर हसन रहीम के साथ), तू, फंक सॉन्ग वगैरह। अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'मिसफिट' रिलीज किया, जिसमें 13 गाने हैं. ये एल्बम उनकी अलग-अलग स्टाइल को अच्छे से दिखाता है. वे बड़े-बड़े इवेंट्स में भी परफॉर्म कर चुके हैं। उन्होंने दुआ लिपा और जी-ईजी जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट के लिए ओपनिंग एक्ट किया है साथ ही लोलापालूजा इंडिया 2025 में भी उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी.





