Begin typing your search...

Disha Patani को मिला नया प्यार, सिंगर Talwiinder को कर रही हैं डेट? एयरपोर्ट पर हाथ पकड़े आई नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उदयपुर में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के दौरान दिशा को पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ देखा गया, जहां दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए. इसके बाद एयरपोर्ट पर भी दोनों साथ स्पॉट हुए, जिससे डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गईं.

Disha Patani को मिला नया प्यार, सिंगर Talwiinder को कर रही हैं डेट? एयरपोर्ट पर हाथ पकड़े आई नजर
X
( Image Source:  Instagram: dishapatani, talwiinder )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Jan 2026 9:03 AM

ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पटानी को अब अपना जीवनसाथी मिल गया है या कम से कम, लोगों को ऐसा ही महसूस हो रहा है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दिशा पंजाबी सिंगर तलविंदर जिन्हें Talwiinder भी कहा जाता है, के साथ डेटिंग कर रही हैं?.हाल ही में दिशा उदयपुर, राजस्थान गई थी. वहां उन्होंने अपनी अच्छी दोस्त कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी में हिस्सा लिया.

नूपुर की शादी सिंगर स्टेबिन बेन से हुई थी. यह शादी काफी धूमधाम से हुई, जिसमें क्रिश्चियन रस्में और फिर हिंदू रस्में दोनों शामिल थी. शादी के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक खास वीडियो में दिशा पटानी और तलविंदर साथ नजर आए. वीडियो में दोनों मौनी रॉय के पति सूरज नाम्बियार जो एक बिजनेसमैन हैं से बात कर रहे थे और सबसे दिलचस्प बात यह थी कि दिशा और तलविंदर एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे. बाद में दोनों को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी साथ में देखा गया, जब वे मुंबई वापस लौट रहे थे.

तलविंदर के साथ स्पॉट हुई दिशा

तलविंदर, जो आमतौर पर अपना चेहरा छिपाकर रखते हैं और पब्लिक में मास्क पहनकर आते हैं, इस बार भी मास्क लगाए हुए थे. लेकिन एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान उनका चेहरा थोड़ा दिखा, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं. इससे कुछ दिन पहले भी दिशा गोवा में स्पॉट हुई थी. वहां उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ कार में बैठे देखा गया था. उस शख्स का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन वह दिशा को कंधे से पकड़े हुए था. उस वक्त भी लोगों ने कहा था कि शायद वो तलविंदर ही होंगे.

नेटिजन्स पूछ रहे है लगातार सवाल

अब तक न तो दिशा पटानी ने और न ही तलविंदर ने अपने रिश्ते की कोई पुष्टि की है. लेकिन इन वायरल वीडियो और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा छेड़ दी है. नेटिजन्स लगातार पूछ रहे हैं क्या ये दोनों सच में एक-दूसरे के साथ हैं?. दिशा पटानी की पुरानी लव लाइफ की बात करें तो वो पहले टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और चर्चित कपल्स में शुमार थे. लोगों को उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आती थी.

दिशा का वर्क फ्रंट

हालांकि दिशा और टाइगर ने कभी खुलकर अपने रिश्ते या ब्रेकअप की बात नहीं की, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उनका ब्रेकअप 2022 के आसपास हो गया था. ब्रेकअप के बाद भी दिशा टाइगर के परिवार से काफी घुली-मिली हैं. वो अक्सर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ सोशल मीडिया पर बात करती रहती हैं और अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं. काम की बात करें तो दिशा पटानी को आखिरी बार तमिल फिल्म 'कंगुवा' में देखा गया था, जो एक बड़ी एक्शन-फंतासी फिल्म थी और शिवा ने डायरेक्ट की थी. उसके बाद से वो कुछ समय से कम दिखाई दी हैं, लेकिन अब जल्द ही नई फिल्मों में नजर आएंगी.

bollywood
अगला लेख