'One Night Stand' के बदले पैसा... प्राइवेट डिटेक्टिव Tanya Puri ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की खोली पोल
Tanya Puri ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री लंबे समय से अपने पार्टनर को धोखा दे रही है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. पुरी ने कहा, जब उसके पार्टनर को सच पता चला, तब भी उसने रिश्ता तोड़ने से इनकार कर दिया.;
Tanya Puri: बॉलीवुड एक्ट्रेस जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी. अब प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जो कि काफी विवादित है.
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में तान्या ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े राज और वन नाइट स्टैंड के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस लंबे समय से अपने पार्टनर को धोखा दे रही है. उनका कहना है कि ये एक्ट्रेस वन नाइट स्टैंड करके अपना खर्चा चलाती है.
एक्ट्रेस की खोली पोल
तान्या पुरी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह दावा किया कि वह अभिनेत्री एक एस्कॉर्ट के तौर पर भी काम करती है और पैसों के लिए अलग-अलग शहरों में ट्रेवल करती है. वह अभिनेत्री काफी समय से इंडस्ट्री में है. एक दौर ऐसा भी आया जब उसे ज्यादा काम नहीं मिल रहा था, लेकिन उसकी इमेज हमेशा से बेहद साफ-सुथरी रही.
उन्होंने बताया गया कि वह किसी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में है, मगर यह रिश्ता केवल दिखावे के लिए है. पुरी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि यह अभिनेत्री कई लोगों के संपर्क में थी और उनसे पैसे लेकर मुलाकात करती थी. उसका पार्टनर फिल्म जगत से नहीं जुड़ा है और वह देशभर में घूमकर स्पेशल अपीयरेंस देती है, क्योंकि उसे लग्जरी लाइफ पसंद है.
पैसे कमाने का तरीका
पुरी ने कहा, जब उसके (एक्ट्रेस) पार्टनर को सच पता चला, तब भी उसने रिश्ता तोड़ने से इनकार कर दिया. वह केवल पर्सनल तौर पर बात करके सब संभालना चाहता था, क्योंकि इस रिश्ते से आ रही आमदनी उनके शेयर बिजनेस और लाइफ को सपोर्ट दे रही थीं.
तान्या पुरी ने कहा कि ऐसे मामले बेहद हाई-प्रोफाइल होते हैं और इनमें ज्यादा प्राइवेसी का ध्यान रखना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि हर जांच में सावधानी रखी जाती है, लेकिन इस तरह के मामलों में दांव कहीं ज्यादा ऊंचे होते हैं.
पैसों के बदले फिजिकल प्लेजर
तान्या पूछती हैं कि उस अभिनेत्री का काम सिर्फ दिखावा नहीं था, बल्कि वह पैसों के बदले फिजिकल प्लेजर देती थी. उन्होंने कहा, वो लोगों से मिलती थी और उनसे चार्ज करती थी. उनकी टीम या एजेंसी जब-जब स्पेशल अपीयरेंस के लिए कॉन्ट्रैक्ट भेजती थी, उसमें यह लिखा होता था कि आप उनसे बात करने के पैसे देंगे, लेकिन पर्दे के पीछे बातें ही नहीं होती थीं.