कनाडा के इवेंट में 3 घंटा लेट पहुंची Madhuri Dixit, भड़के फैंस कहा- एक्ट्रेस होंगी अपने लिए
वहीं कई दर्शकों ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए. कुछ फैंस ने माधुरी का बचाव भी किया. लोगों ने बताया कि उनके टिकट पर साफ-साफ लिखा था कि शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन असल में यह रात 10 बजे के आसपास शुरू हुआ.
  बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने शानदार डांस और शानदार एक्टिंग के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में कनाडा में उनके एक लाइव शो का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो की वजह से माधुरी को लोगों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में माधुरी स्टेज पर गाना और डांस करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन कई लोगों ने इसे शेयर करते हुए कहा कि वह अपने शो में करीब तीन घंटे तक देरी से पहुंची थी.
इस वीडियो के साथ एक मैसेज भी था, जिसमें कहा गया था, 'अगर मैं आपको एक सलाह दे सकता हूं, तो वह यह है कि माधुरी दीक्षित के इस टूर में बिल्कुल न जाएं. अपना पैसा और समय दोनों बचाकर रखें.' सोशल मीडिया पर लोगों ने टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई. कई लोगों ने इस इवेंट को 'बिल्कुल डिसऑर्गनइजेड', 'बहुत खराब तरीके से ऑर्गनाइज' और 'समय की पूरी बर्बादी' बताया.
ये सबसे ख़राब इवेंट था
एक बहुत निराश दर्शक ने लिखा, 'यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे बेकार शो था. सब कुछ इतना उलझा हुआ और गड़बड़ था. विज्ञापन में यह बिल्कुल नहीं बताया गया था कि माधुरी हर गाने पर सिर्फ दो सेकंड के लिए कुछ बातें करेंगी और थोड़ा सा डांस करेंगी. ऑर्गनाइजर्स ने बहुत ही घटिया काम किया, शो के बीच में ही बहुत सारे लोग बाहर चले गए. लोग चिल्ला-चिल्लाकर अपने पैसे वापस मांग रहे थे. चाहे माधुरी कितनी भी सुंदर एक्ट्रेस और अच्छी इंसान क्यों न हों, लेकिन शो देखने आए सभी लोग एक बात पर सहमत थे कि यह इवेंट बहुत खराब था. एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'यह कोई भी देख सकता है कि यह सबसे घटिया शो था. दर्शकों के समय की जरा भी परवाह नहीं की गई पूरे तीन घंटे देरी से शो शुरू हुआ और फिर बेकार की बातों से भर दिया गया.'
7:30 बजे शुरू होना था इवेंट
वहीं कई दर्शकों ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए. कुछ फैंस ने माधुरी का बचाव भी किया. लोगों ने बताया कि उनके टिकट पर साफ-साफ लिखा था कि शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन असल में यह रात 10 बजे के आसपास शुरू हुआ. एक दर्शक ने बहुत गुस्से में लिखा, 'मैं रात 11:05 बजे शो छोड़कर चला गया क्योंकि मुझे अगले दिन काम पर जाना था. सच कहूं तो मुझे समझ नहीं आया कि ऑर्गनाइजर्स ने या माधुरी ने ही फैसला किया था कि वह रात 10 बजे आएंगी. शो इतनी देर से शुरू हुआ कि दर्शकों के समय का पूरा अपमान हुआ.'
इसमें माधुरी की क्या गलती
एक और व्यक्ति ने सभी दर्शकों से अपील की, 'कृपया आप सभी लोग ऑर्गनाइजर्स की शिकायत ओंटारियो के कंस्यूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट में जरूर करें. यह 'गलत जानकारी देना' के नियम के खिलाफ है. किसी भी कंपनी या ऑर्गनाइजर के लिए अपनी सेवा के बारे में झूठी बातें बताना कानूनी रूप से गलत है.' हालांकि इतनी आलोचनाओं के बीच कुछ सच्चे फैंस माधुरी दीक्षित का पक्ष लेते हुए सामने आए. एक फैंस ने लिखा, 'माधुरी तो हमेशा की तरह कमाल का प्रदर्शन कर रही थीं! शायद यह इवेंट और मैनेजमेंट की गलती हो. इसमें उनकी क्या गलती है? एक दूसरे फैंस ने कहा, 'माधुरी दीक्षित तो शानदार हैं उनके सच्चे फैन उनकी एक झलक देखने के लिए भी बेताब रहते हैं. अगर शो ठीक से ऑर्गनाइज नहीं हुआ तो इसमें माधुरी का कोई गलती नहीं है. उनके साथ समय बिताने का मजा ही अलग है.'





