Begin typing your search...

क्या इस सितंबर तक टिक पाएगी Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai की शादी? पैसा बना तलाक की वजह

हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की टूटती शादी की बड़ी वजह निकलकर सामने आई है. सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में आई टैरो कार्ड रीडर गीतांजलि सक्ससेना ने बताया है कि आखिर उनकी शादी में किस बात का तनाव चल रहा है. साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंधे थे. 20 अप्रैल 2025 में इस शादी को 18 साल हो जाएंगे.

क्या इस सितंबर तक टिक पाएगी Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai की शादी? पैसा बना तलाक की वजह
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 April 2025 12:34 PM IST

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का रिश्ता का तलाक के कगार से काफी हद तक उभरता नजर आ रहा है. आरध्या के अनुवल फंक्शन से लेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी और हाल ही में एक्ट्रेस के कजिन की शादी में इस स्टार को एक साथ स्पॉट किया गया. जिसके बाद से तलाक की अहवाहों पर पूरी तरह से तो नहीं लेकिन कुछ हद तक विराम लग गया है.

हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी शादी में तनाव की अफवाहें फैलने के बावजूद कभी उनपर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी. चाहे एक इवेंट के लिए ऐश्वर्या का अपने सरनेम से बच्चन हटाना हो या अभिषेक का उनकी को-एक्ट्रेस निमृत कौर से नाम जुड़ना. इन सबके बीच कभी भी यह बात सामने ही नहीं आई आखिर इस टूटती शादी की वजह क्या है?. किसी ने तानाशाह सास जया बच्चन को दोषी ठहराया और कुछ लोगों ने बच्चन परिवार की लाडली श्वेता बच्चन को.

पैसो को लेकर हो रही लड़ाई

अब हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में आई टैरो कार्ड रीडर गीतांजलि सक्ससेना ने बताया है कि आखिर उनकी शादी में किस बात का तनाव चल रहा है. गीतांजलि ने सिद्धार्थ के कहने पर ऐश्वर्या और अभिषेक के फ्यूचर कार्ड को रीड किया. जिसमें उन्होंने बताया कि इस शादी में साल 2025 के सितंबर तक तनाव रहेगा. अगर यह सितंबर निकल गया तो समझो शादी टिक जाएगी. दोनों इस रिश्ते को अपनी तरफ से सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और धीरे-धीरे अपनी समस्याओं से निपट भी रहे हैं, लेकिन इस साल के सितंबर तक उनके रिश्ते में उतार चढ़ाव बना रहेगा.

छोड़ना होगा बच्चन हाउस

उन्होंने इस ख़राब होते रिश्ते की वजह भी बताई, उन्होंने कहा, 'इस स्टार कप्पल के बीच पैसों को लेकर लड़ाई चल रही है. दोनों के बीच पैसे को लेकर बातचीत होनी चाहिए. यह फीलिंग्स के बारे में नहीं है, यह पैसे के बारे में है. तो यह बहुत जरूरी है यहां पर. उनके कार्ड्स में भी पैसा-पैसा ज्यादा दिख रहा है.' इसके अलावा गीतांजलि कहा है कि अभी-ऐश का रिश्ता फैमिली रिस्ट्रिक्सशन से भी खराब हो रहा है इसलिए मैं सलाह दूंगी कि अपनी शादी को बचाने के लिए उन्हें कुछ समय के पैरेंट्स का घर छोड़ देना चाहिए.'

क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन

इस फ्यूचर कार्ड पर कई यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक ने कहा, 'गीतांजलि और उनकी भविष्यवाणियां हमेशा सही होती हैं.' दूसरे ने कहा, 'कभी-कभी अगर प्यार और सम्मान न हो तो भावनाएं विफल हो जाती हैं. एक समय के बाद पैसा ही सबकुछ होता है.' एक अन्य ने कहा, 'सिंपल है इतने पैसे है एक दूसरा घर ही लेलो समस्या का समाधान.'

शादी को हुए 18 साल

साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंधे थे. 20 अप्रैल 2025 में इस शादी को 18 साल हो जाएंगे, दोनों की एक बेटी है आरध्या बच्चन जिन्हें अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ स्पॉट किया जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' के पहले और दूसरे पार्ट में देखा गया था. वहीं अभिषेक को उनकी हालिया रिलीज 'आई वांट टू टॉक' में देखा गया.

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख