'वो खुद माफी मांगेंगे...' इस वजह से ब्रिटिश सरकार और Prince Charles देखें Akshay Kumar की Kesari 2
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने प्रिंस चार्ल्स का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटिश सरकार के साथ हमारी फिल्म 'केसरी' 2 जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में अनन्या पांडेय, आर माधवन मुख्य भूमिका में हैं.

अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म 'केसरी' 2 के लिए ऑर्गनाइज प्रेस कॉन्फ्रेंस में देशभक्ति की भावना ने लोगों को प्रभावित किया. निर्माता करण जौहर के साथ, एक्टर ने कहानी की इमोशनल गहराई, ऐतिहासिक घटनाओं से अपने व्यक्तिगत संबंधों और भारत के औपनिवेशिक अतीत के अनकहे चैप्टर को बताने के महत्व पर विचार किया.
एक दिल को छू लेने वाली याद शेयर करते हुए अक्षय ने बताया, 'मेरे दादाजी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को पहली बार देखा था। उन्होंने ये कहानियाँ मेरे पिता को सुनाईं और बदले में, मैंने उन्हें बड़े होते हुए सुना. यह फ़िल्म मेरे लिए सिर्फ़ एक भूमिका से कहीं बढ़कर है - यह उस विरासत को श्रद्धांजलि है जिसे मैं बचपन से जानता हूं.'
डायरेक्टर को दिया अक्षय ने क्रेडिट
सी. शंकरन नायर के जीवन से यह फिल्म ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एक कम चर्चित कानूनी लड़ाई पर प्रकाश डालती है. अक्षय ने इस कहानी को उनके सामने पेश करने का क्रेडिट निर्देशक करण त्यागी को दिया. उन्होंने कहा, 'जिस वक्त मैंने इसे सुना, मुझे लगा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है. इतिहास अक्सर वही छिपाता है जो वास्तव में मायने रखता है, और यह फिल्म ऐसे ही एक शक्तिशाली पल को उजागर करती है.
प्रिंस चार्ल्स जरूर देखें
अक्षय ने एक साहसिक बयान देने में संकोच न करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि ब्रिटिश सरकार 'केसरी चैप्टर' 2 देखे. किंग चार्ल्स को यह फिल्म देखनी चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ था. इससे उन्हें अपनी ऐतिहासिक गलतियों का एहसास होगा और इसे देखने के बाद उनके मुंह से अपने आप माफी निकल आएगी.'
किसी कट की मांग नहीं की
उन्होंने आगे कहा, 'यह फ़िल्म चिंगारी बन सकती है. फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट देने के सीबीएफसी के फैसले पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि उन्होंने इसे सही पाया होगा. कुछ तो ऐसा होगा जिसे उन्होंने जरूरी समझा होगा. करण जौहर ने कहा, 'हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और सर्टिफिकेट स्वीकार करते हैं. सौभाग्य से, किसी कट की मांग नहीं की गई.'