Begin typing your search...

'क्रूज में घूमने के पैसे हैं..' एक्स पति Rajiv Sen ने Charu Asopa के फाइनेंसियल स्ट्रगल पर उठाया सवाल

राजीव सेन ने अपनी एक्स वाइफ चारु को लेकर खुलासा किया है कि कैसे वह चाहती है उनकी बेटी अपने पिता से दूर रहें. राजीव जिन्होंने साल 2021 में चारु से शादी रचाई और साल 2023 में बेटी जियाना का स्वागत किया.

क्रूज में घूमने के पैसे हैं.. एक्स पति Rajiv Sen ने Charu Asopa के फाइनेंसियल स्ट्रगल पर उठाया सवाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 April 2025 8:52 AM IST

हाल ही में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की एक्स भाभी और उनके छोटे भाई की एक्स वाइफ चारु आसोपा (Charu Asopa) इंडस्ट्री छोड़ बीकानेर शिफ्ट होने और कपड़े बेचने के बिजनेस के लिए सुर्ख़ियों में आईं. हालिया वीडियो टीवी एक्ट्रेस चारु कॉटन के सूट बेचती नजर आई थी. जिसके बाद कई यूजर्स ने उनकी आर्थिक स्तिथी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि देखों क्या दिन आ गए है कि सुष्मिता की भाभी को कपड़ें बेचकर अपना गुजरा करना पड़ रहा है.

हालांकि चारु ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में पुष्टि की थी कि वह अपनी 3 साल की बेटी के साथ अपने होम टाउन शिफ्ट हो गई हैं और जियाना पर पूरी तरह से ख्याल रखने और खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कपड़ों का बिजनेस कर रही है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कि उनके एक्स पति राजीव सेन उनके शिफ्ट होने के बारें में जानते हैं? तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, 'हां, मैंने राजीव को मैसेज करने हुए अपनी शिफ्ट होने की प्लानिंग के बारें में बता दिया था. वह जियाना के पिता है इसलिए वह कभी भी बीकानेर अपनी बेटी से मिलने आ सकते हैं.'

क्या पिता से बेटी रख रही हैं दूर?

अब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजीव सेन ने अपनी एक्स वाइफ चारु को लेकर खुलासा किया है कि कैसे वह चाहती है उनकी बेटी अपने पिता से दूर रहें. राजीव जिन्होंने साल 2021 में चारु से शादी रचाई और साल 2023 में बेटी जियाना का स्वागत किया. लेकिन उनकी शादी कम समय में बेहद तनावपूर्ण रही और इस कपल साल 2024 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया. राजीव ने एक बार फिर चारु पर बेटी को दूर रखने का आरोप लगाते हुए कहा, 'चारू ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने की कला में महारत हासिल कर ली है. मुझे ज़ियाना के लिए वाकई बुरा लगता है क्योंकि वह ही हार रही है. पिछली बार मैं ज़ियाना से इसी जनवरी में मिला था. मुझे यकीन है कि वह भी मुझे उतना ही याद कर रही होगी जितना मैं उसे याद कर रहा हूं.'

झूठा है चारु का दावा

राजीव ने आगे बताया कि जिस तरह से उनकी एक्स वाइफ इस बात का दावा करती हैं कि वह पिता होने के नाते कभी भी अपनी बेटी से आकर मिल सकते हैं, असल में चारु ने उनके साथ इसके विपरीत व्यहवहार किया. राजीव ने कहा, 'वह दिल्ली किसी काम से गए तभी उन्होंने सोचा की मैं अपनी बेटी से बीकानेर में मिल आता हूं, जब मैंने चारु को मैसेज कर के मिलने की बात कही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. जहां चारु में मेरे अधिकारों की बात करती है, मैंने जब-जब अपनी तरफ से कोशिश की मुझे बदले में उसकी तरफ से ख़ामोशी मिली.'

फाइनेंसियल स्ट्रगल पर एक्स पति का सवाल

हालांकि जब राजीव से चारु के ऑनलाइन बिजनेस के बारें में पूछा गया तो उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के हार्ड वर्क की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से खुश हूं कि चारु अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. लेकिन मुझे इसके पीछे कोई आर्थिक संघर्ष नहीं दिखाई दे रहा है. फाइनेंसियल क्लेम्स को लेकर सवाल उठाया और कहा, 'वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ एक क्रूज यात्रा का खर्च उठा सकती थी - जो काफी महंगा है - और उसने सभी के टिकट का पे किया है. इसमें फाइनेंसियल स्ट्रगल कहां से आ गया?.'

घर खरीदने के पैसे कहां से आए?

सिर्फ इतना ही राजीव ने बीकानेर में चारु द्वारा एक घर खरीदने को लेकर भी सवाल उठाया. उनका कहना है कि चारु बीकानेर में अपना खुद का खरीद चाहती थी अगर इतना वह फाइनेंसियल स्ट्रगल कर रही है तो घर खरीदने के पैसे कहां से आ रहे हैं. अगर कोई वाकई फाइनेंसियल स्ट्रगल कर रहा है तो उसके पास क्रूज पर घूमने जिसे उसके फैंस डेली व्लॉग में खुद देखते होंगे और मकान खरीदने का बजट कहां से ला रहा है. राजीव ने चारु को लेकर कहना है कि, 'मुझ में उसमें यहीं अंतर है कि उसने मेरी लाइफ को तमाशा बना दिया है और लोगों के लिए यूट्यूब कंटेंट. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे भी प्रॉब्लम्स से गुजरता हूं लेकिन मैं रोने के लिए मीडिया को कॉल नहीं करता.'

उसने मेरे परिवार को बदनाम किया

राजीव जिन्होंने दावा किया है कि तलाक के बावजूद उन्होंने इस रिश्ते को कई बार सुधरने का मौका दिया. लेकिन चारु पुराने दर्द भूलना नहीं चाहती जिसका वह अब तक भुगतान कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि चारु ने मेरे परिवार को सार्वजानिक तौर पर बदनाम किया फिर उन्होंने उसे माफ़ कर दिया. एक्टर का कहना है कि वह पिता होने के नाते अपनी बेटी का पूरा ख्याल रखना चाहते हैं.

bollywood
अगला लेख