Begin typing your search...

Jaat Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर गदर नहीं, सन्नाटा! फिल्म ने की चिल्लरों में कमाई

सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर गर्दा नहीं उड़ा पाई. दूसरे दिन इस फिल्म ने चिल्लरों में कमाई की है. पंखा उखाड़ने के बावजूद सनी की हवा चल पाई और यह फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है.

Jaat Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर गदर नहीं, सन्नाटा! फिल्म ने की चिल्लरों में कमाई
X
( Image Source:  Instagram- iamsunnydeol )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 April 2025 9:57 AM IST

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था, लेकिन जाट ने बिल्कुल इसके उलट काम किया. इस फिल्म को मास एंटरटेनमेंट के नाम से जमकर प्रमोट किया गया, लेकिन फैंस को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, क्योंकि यह बिना पैर और सिर के फिल्म थी, जिसकी कहानी में कोई लॉजिक नहीं था. कभी भी कुछ भी हो रहा था.

एक बार फिर से साउथ की फिल्मों को कॉपी किया गया है, लेकिन बिना दिमाग लगाए. जहां सनी पानी से न एक्शन हो रहा है और न ही एक्टिंग. यही कारण है कि फिल्म रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और दूसरे दिन भी फिल्म ने चिंदी कमाई की है. Sacnilk.com के ताजा अपडेट के अनुसार, जाट ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिससे दो दिनों में कमाई कुल मिलाकर 16.5 करोड़ ही हुई है.

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

जाट फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ की कमाई की. वहीं, दूसरे दिन सात करोड़ कमाने में कामयाब रही. जहां दोनों दिनों के कलेक्शन को मिलाकर कुल आंकड़ा 16.5 करोड़ ही पार किया है. अब ऐसे में यह देखना होगा कि क्या वीकेंड पर फिल्म की कमाई पर कोई असर पड़ेगा या यह फिल्म फुस्स ही रहेगी.

हेमा मालिनी ने दी थी बधाई

हाल ही में हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म को लेकर स्टेटमेंट दिया था. जहां उन्होंने कहा 'मैंने सुना है कि फिल्म ने बहुत बड़ी बंपर कमाई की है. बहुत ही अच्छा लग रहा है कि लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. धरम जी बेहद खुश हैं और मुझे भी बहुत खुशी है. फिल्म बहुत अच्छी है, ऐसा मेरा मानना ​​है.'

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर होगी रिलीज

वन इंडिया के मुताबिक थिएटर्स के बाद यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म मई के अंत या जून की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवलेबल होगी. हालांकि नेटफ्लिक्स एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया गया है.


Sunny Deol
अगला लेख